
बाइडन बोले- सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी अफवाहें लोगों को मार रहीं, फेसबुक का पलटवार
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडडन ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन से जुड़ी अफवाहें लोगों की जान ले रही हैं।
उन्होंने कहा, "वो लोगों को मार रहे हैं। अभी केवल वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों के बीच महामारी है और यह उनकी जान ले रहे हैं।"
दूसरी तरफ व्हाइट हाउस ने भी अब सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को हटाने के लिए कंपनियों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है।
परेशानी
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहीं वैक्सीन के विरोध वाली अफवाहें
पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद अमेरिका में कई लोग वैक्सीन लगवाने से यह कहते हुए इनकार रहे हैं कि उन्हें इन खुराकों पर भरोसा नहीं है।
उनकी इन आशंकाओं को वैक्सीन का विरोध करने वाले समूहों के कार्यकर्ता और बढ़ा रहे हैं और वो इसके लिए कई फर्जी पोस्ट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर रहे हैं।
कई रिपब्लिकन नेताओं ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन को सरकार द्वारा नियंत्रण बढ़ाने का जरिया बताया है।
बयान
अफवाहें कम करने के लिए फेसबुक को तेजी से काम करने की जरूरत- व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन प्साकी ने कहा कि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अफवाहों का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं। सही सूचना उपलब्ध कराना हर किसी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस गलत जानकारियों का खंडन करने में सक्रिय है, लेकिन सोशल मीडिया कंपनियों और खासकर फेसबुक को ऐसी पोस्ट हटाने के लिए अधिक तेजी से काम करने की जरूरत है।
अमेरिका
दक्षिणपंथी मीडिया ने किया सरकार के रवैये का विरोध
प्साकी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन के विरोध में फैल रही अफवाहों में से 65 प्रतिशत सिर्फ 12 लोग फैला रहे हैं। इनमें से कुछ को बाकी प्लेटफॉर्म ने बैन कर दिया है, लेकिन ये सभी फेसबुक पर सक्रिय हैं। हालांकि, उन्होंने इन 12 लोगों की पहचान जाहिर नहीं की।
अफवाहों के खिलाफ बाइडन प्रशासन के कठोर रवैये को देखते हुए दक्षिणपंथी मीडिया ने आरोप लगाया है कि सरकार लोगों के विचारों पर सर्विलांस रख रही है।
प्रतिक्रिया
फेसबुक ने किया पलटवार
दूसरी तरफ फेसबुक ने व्हाइट हाउस के दावों का खंडन करते हुए कहा, "हम बिना तथ्यों के किसी भी आरोप से विचलित नहीं होंगे।"
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि करीब दो अरब लोगों ने फेसबुक पर वैक्सीन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी देखी है। करीब 33 लाख अमेरिकियों ने फेसबुक के वैक्सीन फाइंडर टूल का इस्तेमाल कर पता लगाया है कि उन्हें कहां वैक्सीन मिल सकती है। यह दिखाता है कि फेसबुक लोगों की जान बचा रही है।
कोरोना वायरस
अमेरिका में संक्रमण की क्या स्थिति?
अमेरिका महामारी से दुनिया का सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक 3.40 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.09 लाख लोगों की मौत हुई है। बीते कुछ दिनों से यहां संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। नए संक्रमितों में से 80 प्रतिशत में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हो रही है।
राहत की बात यह है कि वैक्सीनेशन की तेज रफ्तार के चलते यहां हालात काबू में बने हुए हैं।