दिल्ली: सोमवार से खुलेंगे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अभी बंद रहेंगे सिनेमाघर
क्या है खबर?
दिल्ली सरकार ने रविवार को अनलॉकिंग प्रक्रिया के अगले चरण का ऐलान कर दिया है।
सोमवार से दिल्ली के स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे, लेकिन उनमें दर्शकों के जाने की अनुमति नहीं होगी।
अभी सरकार ने सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत नहीं दी है और ये बंद रहेंगे।
बता दें कि महामारी की चार लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में सरकार चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों को कम कर रही है।
दिल्ली अनलॉकिंग
पहले केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए खुले थे स्टेडियम
सरकार की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस में कहा गया है कि राजधानी में खेल गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो सकेंगी।
इससे पहले सरकार ने केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोला था। हालांकि, पहले की तरह अब भी दर्शकों को इनमें आने की अनुमति नहीं होगी।
गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था।
जानकारी
स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सिनेमा, थियेटर, बैंक्वेट हॉल, सामाजिक और राजनीतिक सभाएं, ऑडिटोरियम, स्विमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज, स्पा और अम्यूजमेंट पार्क बंद रहेंगे।
कोरोना संक्रमण
दिल्ली में 100 से कम हो चुके हैं दैनिक मामले
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, शनिवार को राजधानी में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,34,460 हो गई है। इनमें से 24,988 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
याद दिला दें कि अप्रैल में यहां दैनिक मामलों की संख्या 28,000 से पार पहुंच गई थी और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी।
विशेषज्ञों की राय
दिल्ली में एक भी मामला न आना मुश्किल- विशेषज्ञ
दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन जानकारों का कहना है ऐसा होना बेहद मुश्किल है कि यहां एक भी मामला सामने न आए।
LNJP अस्पताल के मेडिकल निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि हमेशा कोरोना के थोड़े-बहुत मामले सामने आते रहेंगे। ऐसा होना बेहद मुश्किल है कि कभी एक भी व्यक्ति संक्रमित न मिले। वायरस लगातार बदल रहा है और इसके बर्ताव को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।
कोरोना वायरस
देशभर में संक्रमण की क्या स्थिति?
देश में बीते कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।
बीते दिन की बात करें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 43,071 नए मामले सामने आए और 955 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,05,45,433 हो गई है। इनमें से 4,02,005 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,85,350 रह गई है।