दिल्ली: कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण दो और मार्केट्स को किया गया बंद
कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के कारण दिल्ली को दो और बड़ी मार्केट्स को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लाजपत नगर की मशहूर सेंट्रल मार्केट और सदर बाजार की रूई मंडी मार्केट को कल तक बंद किया गया है। यहां महामारी से बचाव के नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इससे पहले शनिवार को पंजाबी बस्ती और नांगलोई इलाके की जनता मार्केट को भी मंगलवार तक बंद किया गया था।
अब तक बंद की गईं चार मार्केट्स
कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण दिल्ली में अब तक चार मार्केट्स को बंद किया जा चुका है। आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि अगर कोई दुकानदार किसी नियम का उल्लंघन करता या ऐसा काम करता पाया गया, जिससे महामारी फैलने का खतरा होगा तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। 4 जुलाई को ही शहादरा की गांधी नगर मार्केट में 12 दुकानों को 12 जुलाई तक बंद किया गया था।
दिल्ली में धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं पाबंदियां
अब तक महामारी की चार लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में अप्रैल-मई के दौरान हालात बेहद खराब हो गए थे। अप्रैल में यहां दैनिक मामलों की संख्या 28,000 से पार हो गई थी। संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए सरकार ने 19 अप्रैल से 30 मई तक लॉकडाउन लागू किया था। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में ढील दी जा रही है। सरकार का कहना है कि अगर हालात बिगड़ते हैं पाबंदियां फिर लौट आएंगी।
14 जून से खुलने लगी हैं दुकानें
14 जून को दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दुकानें और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दे दी थी। दुकानदारों और ग्राहकों के लिए महामारी से बचाव के नियमों का पालन करना अनिवार्य है, लेकिन फिर भी लोग नियम नहीं मान रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 19 अप्रैल से लेकर 2 जुलाई तक मास्क न पहनने वालों के 1.37 लाख और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वालों के 22,000 चालान काटे हैं।
दिल्ली में आज से खुलेंगे स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
दिल्ली में आज से अनलॉकिंग का छठा चरण शुरू हो गया है और सरकार ने स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि, अभी उनमें दर्शकों के जाने पर पाबंदी रहेगी। पहले केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोला गया था, लेकिन अब इनमें नियमित खेल गतिविधियां संचालित हो सकेंगी। स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि को अभी नहीं खोला गया है।
दिल्ली में बीते दिन मिले 94 मरीज
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 94 नए मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,34,554 हो गई है। इनमें 24,995 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं। बीते दिन की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 39,796 नए मामले सामने आए और 723 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,05,85,229 हो गई है। इनमें से 4,02,728 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 4,82,071 रह गई है।