दिल्ली: दूर हुआ ऑक्सीजन संकट, तीन महीनों में सबको लगेगी वैक्सीन- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का संकट दूर हो गया है और अगले तीन महीनों में राजधानी के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। केजरीवाल ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये जानकारी दी। बैठक में केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में अब ऑक्सीजन की कमी नहीं है। हमारे पास पर्याप्त बिस्तर होने चाहिए ताकि ऑक्सीजन की कमी के चलते किसी मरीज की मौत न हो।"
केजरीवाल ने दिए वैक्सीनेशन अभियान तेज करने के आदेश
इस उच्च स्तरीय बैठक में केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने निर्देश दिया कि राजधानी में वैक्सीनेशन को तेज किया जाए और सभी लोगों को अगले तीन महीनों में वैक्सीन लगानी होगी ताकि अगली लहर के कहर को कम किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारियों को रोजाना 2-3 वैक्सीनेशन केंद्रों का दौरा करने का भी आदेश दिया है।
पत्रकारों का मुफ्त वैक्सीनेशन करेगी दिल्ली सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि वैज्ञानिक देश में महामारी की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार दिल्ली को इस लहर से बचाने के लिए अभी से सक्रिय हो गई है। सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवाएं पहुंचाई जा रही हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सभी पत्रकारों का मुफ्त वैक्सीनेशन कराने का भी ऐलान किया है। इसके लिए उनके संस्थानों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जाएंगे।
ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ने से सुधरे हालात
महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही दिल्ली में एक सप्ताह पहले तक ऑक्सीजन की भारी किल्लत थी। ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। हालांकि, पिछले 2-3 तीन दिनों से दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर हुई है और अस्पतालों की तरफ से आने वाले आपातकालीन संदेश भी बंद हो गए हैं। कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं तो केंद्र भी अब पर्याप्त मात्रा में दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया करवा रहा है।
ऑक्सीजन रिजर्व बना रही दिल्ली सरकार
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन रिजर्व बनाए जा रहे हैं। अगर किसी अस्पताल में तय समय पर ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाएगी तो इन रिजर्व से वहां पर प्राणवायु की आपूर्ति कर दी जाएगी।
दिल्ली में क्या है संक्रमण की स्थिति?
राजधानी दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 19,832 नए मामले सामने आए और 341 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते पांच दिनों में यह चौथी बार है, जब दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से कम रही है। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12,92,867 पहुंच गई है। इनमें से 91,035 सक्रिय मामले हैं और 18,739 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 50,785 हो गई है।