दिल्ली: जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को शुरुआती दौर में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के लिए जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता समूह में शामिल किया है। इसका मतलब है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के साथ-साथ दिल्ली जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी शुरुआती दौर में वैक्सीन की खुराक मिलेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार ने जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता समूह में शामिल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लॉकडाउन के दौरान ये सभी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे और बिना रुके-थके चौबीसों घंटे काम पर लगे हुए थे। इसलिए उन्हें भी पुलिस, नागरिक सुरक्षा और सफाई कर्मचारियों के साथ प्राथमिकता समूह की सूची में शामिल किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों के बाद इन्हें वैक्सीन दी जाएगी।
दिल्ली में सबसे पहले इन लोगों को मिलेगी वैक्सीन
दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए अलग-अलग अस्पतालों और दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का नामांकन करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्यकर्मियों की सूची में डॉक्टर, डेंटिस्ट, आयुष प्रैक्टिश्नर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाला नॉन-मेडिकल स्टाफ और सुरक्षा स्टाफ शामिल हैं। शुरुआती दौर में इन्हें सबसे पहले वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इनके बाद पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात बाकी कर्मचारियों की बारी आएगी।
वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली सरकार की योजना तैयार
दिल्ली सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए योजना तैयार कर ली है। वैक्सीन स्टोर करने के लिए राजधानी में 609 जगहों की पहचान की गई है। दिल्ली में राजीव गांधी सुपर स्पैशियलटी अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, GTB अस्पताल और कई मोहल्ला क्लिनिक में वैक्सीन को स्टोर किया जाएगा। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सुनीता गर्ग को वैक्सीनेशन अभियान के तहत जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है।
इन तीन कंपनियों ने मांगी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी
भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), भारत बायोटेक और फाइजर इंडिया ने अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक किसी वैक्सीन को हरी झंडी मिल सकती है। इसके बाद देश में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। शुरुआती दौर में स्वास्थ्यकर्मियों, महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और दूसरी बीमारियों के मरीजों समेत लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति?
दिल्ली में बीते दिन 1,547 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 6,11,99 हो गई है, वहीं 10,147 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां हालात अब काबू में नजर आ रहे हैं।
देशभर में संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के करीब
अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,010 नए मामले सामने आए और 355 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,56,557 हो गई है। इनमें से 1,44,451 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,22,366 हो गई है।