कर्नाटक में तेजी से बढ़े रहे कोरोना के मरीज, वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान
क्या है खबर?
कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है और यहां मरीजों की संख्या में चिंताजनक इजाफा देखने को मिल रहा है।
संक्रमण की रफ्तार धीमी करने के लिए सरकार ने शुक्रवार से राज्य में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है।
इसके तहत 10वीं कक्षा तक के स्कूल दो हफ्तों तक के लिए बंद कर दिए गए हैं और शुक्रवार से सभी प्रदर्शन, रैलियों और भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी लग जाएगी।
कर्नाटक
मुख्यमंत्री ने बुलाई थी उच्च-स्तरीय बैठक
राज्य में संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर समेत कई मंत्रियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया था।
स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में क्रमश: 15 और 8-10 दिनों में मामले दोगुने होते थे, लेकिन अब ये 1-2 दिन में ही दोगुने हो रहे हैं।
कर्नाटक
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या पाबंदियां रहेंगी?
कर्नाटक के सभी सरकारी दफ्तरों में सोमवार से शुक्रवार तक कामकाज होगा और शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।
पब, क्लब, रेस्टोरेंट, सिनेमाहॉल, थियेटर, स्विमिंग पूल्स और जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
होटल, रेस्टोरेंट और पब्स में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की इजाजत होगी, जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
खुले स्थानों पर शादियों में 200 और बंद स्थानों में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो पाएंगे।
जानकारी
सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी नहीं
कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। ये पहले की तरह जारी रहेंगे। हालांकि, सरकार ने लोगों से मास्क पहनने और उचित दूरी बरतने की अपील की है।
कर्नाटक
पड़ोसी राज्यों से आने वालों के लिए RT-PCR जरूरी
कर्नाटक सरकार ने गोवा, केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है।
इन यात्रियों के पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही इन्हें कर्नाटक में प्रवेश दिया जाएगा।
सरकार ने अभी दो सप्ताह के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है और उसके बाद हालात की समीक्षा कर अगला फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक से पहले दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है।
कोरोना वायरस
कर्नाटक में क्या है संक्रमण की स्थिति?
कर्नाटक में बीते दिन कोरोना के 2,479 मामले सामने आए और चार मौतें हुईं। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 30,13,326 हो गई है और इनमें से 38,355 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 2.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
बीते दिन राज्य में मिले कुल 2,479 मामलों में से 2,000 से अधिक अकेले बेंगलुरू में मिले हैं, जिससे पता चलता है कि राजधानी में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
कोरोना वायरस
देश में तेजी से बढ़ने लगे दैनिक मामले
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 58,097 नए मामले सामने आए और 534 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,50,18,358 हो गई है। इनमें से 4,82.551 लोगों की मौत हुई है।
वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां फिर से लागू कर दी हैं।