Page Loader
ओमिक्रॉन संक्रमितों में गंध या स्वाद जाने के लक्षण नहीं- IMA
ओमिक्रॉन संक्रमितों में गंध या स्वाद जाने के लक्षण नहीं- IMA

ओमिक्रॉन संक्रमितों में गंध या स्वाद जाने के लक्षण नहीं- IMA

Dec 31, 2021
12:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित कोरोना मरीजों में गंध या स्वाद जाने का लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वाद और गंध जाने की शिकायत की थी। विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कम घातक होने के बाद भी ओमिक्रॉन को हल्के में नहीं लेना चाहिए और महामारी के दौरान वायरस अपना स्वरूप बदल सकता है।

कोरोना संकट

विशेषज्ञ ने दी सावधानी बरतने की सलाह

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-महाराष्ट्र स्टेट (IMA-MS) के प्रमुख डॉ सुहाल पिंगले ने बताया, "हमें सभी सावधानियां बरतनी होंगी। अगर किसी को दिक्कत होती है तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए और खुद से दवा लेने से बचना चाहिए।" डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सब लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने समते सभी नियमों का पालन करना चाहिए और अभी तक वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए।

कोरोना वायरस

ओमिक्रॉन के क्या लक्षण नजर आ रहे हैं?

IMA ने अपनी एडवायजरी में बताया कि बुखार, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकान, पीठदर्द, बदनदर्द और सिरदर्द ओमिक्रॉन के लक्षण हैं। जैसा पहली और दूसरी लहर में देखा गया था, गंध और स्वाद का जाना, वो इस बार नजर नहीं आ रहा है। एडवायजरी में आगे कहा गया है कि भले ही ओमिक्रॉन हल्का वेरिएंट लग रहा है, लेकिन इसे पूरी गंभीरता के साथ लेने की जरूरत है। वायरस और वेरिएंट लगातार बदलते रहते हैं।

न्यूजबाइट्स प्लस

ओमिक्रॉन वेरिएंट को खतरनाक क्यों माना जा रहा?

पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पकड़ में आए ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है और इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं। विशेषज्ञों का कहना है यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक है और इसके वैक्सीनों को चकमा देने की आशंका भी लगाई जा रही है। WHO ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया है और इस ऐलान के बाद भारत समेत कई देश यात्रा प्रतिबंध लागू कर चुके है।

कोरोना संकट

भारत में ओमिक्रॉन के मामले 1,200 पार

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है और अभी तक इसके 1,270 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 450 और दिल्ली में 350 मामले सामने आए हैं। बाकी राज्यों की बात करें तो केरल में ओमिक्रॉन के 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा और ओडिशा में 14-14 मामले दर्ज हुए हैं।

कोरोना संक्रमण

देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,764 नए मामले सामने आए और 220 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। इनमें से 4,81,080 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 91,361 पहुंच गई है। संक्रमण की रफ्तार में आती तेजी को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू समेत दूसरी पाबंदियों का ऐलान कर दिया है।