उत्तराखंड: केदारनाथ राजमार्ग पर खाई में गिरा रिसॉर्ट, दरारें दिखने पर पहले ही करा लिया खाली
क्या है खबर?
उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई इलाकों से बाढ़ और भूस्खलन की खबरें आ रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें केदारनाथ राजमार्ग पर भूस्खलन से धराशायी हुए रिसॉर्ट को दिखाया गया है।
वीडियो में दिख रहा है कि राजमार्ग पर बड़ासू में भूस्खलन की वजह से रिसॉर्ट में दरार पड़ गई थी। जिस स्थान पर रिसॉर्ट बना था, वह कमजोर हो रहा था और अचानक खिसक कर खाई में गिर गया।
घटना
हादसे के समय रिसॉर्ट में नहीं था कोई यात्री
जानकारी के मुताबिक, रिसॉर्ट में दरारें दिखने के बाद ही एहतियात के तौर पर इसे खाली करा लिया गया था, जिस समय हादसा हुआ उस समय रिसॉर्ट में कोई यात्री मौजूद नहीं था।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार को कई जगह पर भूस्खलन और मलबा गिरने की वजह से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
केदारनाथ राजमार्ग पर खाई में गिरा रिसॉर्ट
देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरा रिसोर्ट, केदारनाथ हाईवे पर बड़ासू में हुआ हादसा, दरारें देखकर पहले ही ख़ाली करा लिया गया था। pic.twitter.com/hgr8sCy5e7
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) July 27, 2023