जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सेना ने किया पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, 3 बारूदी सुरंगे भी मिली
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। उस जगह से कुछ ग्रेनेड और 3 पाकिस्तानी बारूदी सुरंग भी मिली है। इस घटना ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी को चिन्हित किया है। इसके बाद सेना ने तंगमर्ग तथा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही हुई आतंकी हमलों के बाद सेना अलर्ट पर है।
सेना को कैसे मिली सफलता?
सेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना इस समय स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और राज्य पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों के सफाए के लिए काम कर रही है। इसी के तहत शनिवार को मेंढर उपखंड के बलनोई सेक्टर में तलाशी अभियान के दौरान इस आतंकी ठिकाने का पता चल गया। ठिकाने से 2 हैंड ग्रेनेड और 3 पाकिस्तानी बारूदी सुरंगे भी मिली है। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान वहां किसी के न होने से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए हैं आतंकवादी हमले
अधिकारयों ने बताया कि सेना के तलाशी अभियान का उद्देश्य गुलमर्ग, बारामुल्ला और गंदेरबल जिले के गगनगीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों से जुड़े संदिग्धों का पता लगाना है। बता दें कि 24 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक सैन्य वाहन पर हमला किया, जिसमें 2 सैन्य और 2 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। इसी तरह 20 अक्टूबर को आतंकियों ने एक निर्माण स्थल पर हमला कर 1 डॉक्टर और 5 प्रवासी श्रमिकों की हत्या कर दी थी।