LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह कर रही काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है

प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह कर रही काम

Jul 29, 2025
08:13 pm

क्या है खबर?

संसद के मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चल रही बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी और उसके सहयोगी भारत और उसकी सेना के खिलाफ पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियान का शिकार हो गए हैं और वास्तविकता में पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

निर्भरता

पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर निर्भर है कांग्रेस- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का भारत आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से भरा हुआ है और बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच देश एक विरोधाभास भी देख रहा है। एक तरफ जहां भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों पर निर्भर बनी हुई है। दुर्भाग्य से, कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है। यह देश और उस पार्टी के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है।"

चुटकी

प्रधानमंत्री मोदी ने ली कांग्रेस की चुटकी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के तुरंत बाद कांग्रेस ने सबूत मांगे थे। जब वे सेना को बदनाम नहीं कर पाए, तो उन्होंने अपना सुर बदल दिया और दावा किया कि उनके कार्यकाल में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक ने कहा कि कांग्रेस ने 3 सर्जिकल स्ट्राइक कीं, दूसरे ने 6 का दावा किया और तीसरे ने कहा कि उन्होंने 15 सर्जिकल स्ट्राइक कीं। हालांकि, सच्चाई इन दावों से बिल्कुल अलग है।"

सबूत

बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी कांग्रेस ने मांगे थे सबूत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस ने भी पाकिस्तान की तरह फोटोग्राफिक साक्ष्य मांगना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, "जब पायलट अभिनंदन वर्तमान को पकड़ लिया गया था तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां भी कांग्रेस के कुछ लोग खुश होकर कह रहे थे, 'अब मोदी फंस गए हैं... देखते हैं कि वह अभिनंदन को कैसे वापस लाते हैं। अभिनंदन वापस आ गए।"

दावा

कांग्रेस की कमजोर सरकारों के कारण गई लोगों की जान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब देश का हाल क्या था। 2014 से पहले देश में असुरक्षा का माहौल था। लोग आज भी उसे याद कर सिहर उठते हैं।" उन्होंने कहा, "सभी को याद है कि हर जगह किसी लावारिस वस्तु को न छूने की घोषणा होती थी। ऐसा लगता था कि जैसे देश के कोने-कोने में, कदम-कदम पर बम बिछे हैं। कांग्रेस की कमजोर सरकारों के कारण ही देश ने हजारों जानें गंवाई हैं।"

आरोप

कांग्रेस नेता ने की थी अफजल गुरु को सम्मान देने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2001 में देश की संसद पर हमला हुआ तो एक कांग्रेस नेता ने अफजल गुरु को सम्मान देने की बात कही। मुंबई हमले के बाद एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़ा गया, लेकिन कांग्रेस उस आतंकी को भगवा आतंकी सिद्ध करने में जुटी रही। कांग्रेस दुनिया को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेच रही थी।" उन्होंने कहा, "मैं कहता हूं कि पहलगाम हमले ने हमको झकझोर दिया है। हमने ऑपरेशन सिंदूर किया तो देश में सिंदूर स्प्रिरिट पैदा हुई।"