जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों को मिली सफलता, एक आतंकवादी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में जोगवान इलाके में सोमवार सुबह सेना के एक वाहन पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चलाए गए तलाशी अभियान में सेना को सफलता मिल गई है। सेना के जवानों ने शाम को मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। इस दौरान उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। सेना के जवान आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत क्षेत्र में अभी भी हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।
तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मारा आतंकी
भारतीय सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने PTI को बताया कि अखनूर में 3 आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर गोलीबारी किए जाने के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया था। इसमें दोपहर में आतंकियों का एक बेसमेंट में होना पाया गया। इस पर जवानों ने गोलीबारी करते हुए एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। सेना ने बताया कि मारे गए आतंकी पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
आतंकियों ने की थी 15 से 20 राउंड गोलीबारी
बता दें, सुबह करीब साढ़े 7 बजे अखनूर सेक्टर में छिपे आतंकियों ने सेना के वाहन सहित एंबुलेंस पर करीब 15 से 20 राउंड गोलीबारी की थी। गोलीबारी में सेना के वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। हालांकि, वाहन में सवार किसी जवान को चोट नहीं पहुंची और सभी सुरक्षित बच गए। इससे पहले ग्रामीणों ने सेना के जवानों को खौर के भट्टल में असन मंदिर के पास हथियारबंद आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी।