बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री की अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सावधान किया है। उन्होंने लोगों को लापरवाही न बरतने की सलाह देते हुए कहा, "जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।" उन्होंने देश की जनता को इस खतरनाक वायरस की वैक्सीन आने तक किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने को कहा है। गौरतलब कि पिछले कुछ दिनों से देश में रोजाना 90,000 से ज्यादा नए लोग संक्रमित हो रहे हैं।
"दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी"
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत बने 1.75 लाख आवासों का लोकार्पण कर 1.75 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह नया नारा दिया। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा, ''जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।''
विशेषज्ञ भी बता रहे थे प्रभावी संदेश की जरूरत
देश में लॉकडाउन की पाबंदियां हटने के बाद संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते दिन मिले नए मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है। इसके बावजूद लोग संक्रमण से बचने के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से पालन नहीं हो रहा। इसलिए विशेषज्ञ सरकार की तरफ से एक प्रभावी संदेश की जरूरत बता रहे थे।
पाबंदियां हटने के बाद लापरवाह हुए लोग- कुमार
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) की वाइस प्रेसिडेंट प्रीति कुमार ने कहा था कि भारत में मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और साफ-सफाई आदि को लेकर बहुत जागरूकता नहीं है। लोग इन्हें गंभीरता से नहीं ले रहे। उन्होंने कहा कि पाबंदियां हटने को लोग ऐेसे ले रहे हैं, जैसे महामारी का कोई खतरा नहीं है। इन सब चीजों को लेकर सरकार की तरफ से एक साफ संदेश देने की जरूरत है।
देश में 46 लाख से पार हुए संक्रमण के मामले
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए 46 लाख से पार हो गए हैं। बीते दिन 97,570 नए मामले सामने आए और 1,201 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। महामारी की शुरुआत के बाद किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 46,59,984 हो गई है और 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है।