मध्य प्रदेश: हाथ चूमकर लोगों को "इलाज" करता था असलम बाबा, 19 लोग हुए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञ लक्षण नजर आने पर जांच की सलाह दे रहे हैं, लेकिन लोगों पर आज भी अंधविश्वास हावी है।
मध्य प्रदेश के रतलाम के नयापुरा में एक झाड़-फूंक करने वाले बाबा द्वारा हाथ चूमकर कोरोना ठीक करने की अफवाह उड़ते ही लोग उसके पास जा पहुंचे।
इससे संक्रमण की चपेट में आकर बाबा की मौत हो गई और 19 लोग भी संक्रमित हो गए।
खुलासा
बाबा की मौते होने पर हुआ अंधविश्वास का खुलासा
नयापुरा के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापति ने बताया कि गांव में झाड़-फूंक करने वाले असलम बाबा की गत 4 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी। जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
इसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का प्रयास किया तो पता चला कि वह झाड़-फूंक के जरिए कोरोना वायरस का इलाज करने का काम करता था और दर्जनों लोग उसके पास उपचार के लिए गए थे।
दावा
बाबा करता था हाथ चूम कोरोना भगाने का दावा
बाबा के संपर्क में आए लोगों का कहना है कि असलम बाबा हाथ चूमकर कोरोना वायरस का इलाज करने का दावा करता था।
लोगों के जाने पर वह उनका हाथ चूमता और कोरोना खत्म होने की बात कहता था। यह बात पूरे गांव में फैल गई थी और उसके पास जाने वालों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा था।
गत 4 जून को उसकी मौत के बाद लोगों के सामने उसके झूठ का खुलासा हो गया।
संक्रमण
अब बाबा के संपर्क में आए 19 लोग हुए संक्रमित
नोडल अधिकारी डॉ प्रजापति ने बताया कि बाबा की मौत के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग में कुछ अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर सैंपलिंग की गई तो गत 7 जून को छह लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो गई।
इसी तरह गत मंगलवार को संक्रमित मिले 24 लोगों में से 13 बाबा के संपर्क में आए थे। अब तक बाबा के संपर्क में आए कुल 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है।
जानकारी
अन्य लोगों की भी कराई जा रही है जांच
नोडल अधिकारी डॉ प्रजापति ने बताया बाबा के संपर्क में आकर संक्रमित हुए लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर अब पूरे गांव में सर्वे किया जा रहा है और बाबा के संपर्क में आए लोगों से मिले लोगों की भी जांच कराई जा रही है।
संक्रमण
मध्य प्रदेश और रतलाम में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार सुबह तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,049 पर पहुंच गई थी।
इसी तरह राज्य में अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2,730 लोगों का इलाज चल रहा है।
इसी तरह रतलाम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 पहुंच गई है। इसमें नयापुरा गांव का अहम योगदान रहा है। नयापुरा हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहा है।