दिल्ली: दो सप्ताह में तीन गुना बढ़ी कोरोना टेस्टिंग, पॉजीटिविटी रेट में भी इजाफा
बीते दो हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग में तीन गुना तक उछाल आया है। इसके साथ ही शहर की पॉजीटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। दो सप्ताह पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टेस्टिंग तेज करने की बात कही थी। 24 अगस्त को दिल्ली में जहां 11,910 सैंपल जांचे गए थे, वहीं 6 सितंबर को इनकी संख्या बढ़कर 36,046 हो गई थी।
बीते एक सप्ताह से आई असली तेजी
द प्रिंट के विश्लेषण में सामने आया है बीते सप्ताह से ही टेस्टिंग में ज्यादा तेजी देखने को मिली है। आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। 31 अगस्त को 14,389 टेस्ट किए थे, जो लगभग एक सप्ताह बाद बढ़कर 36,000 से ज्यादा हो गए। पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों को देखे तो 1 सितंबर को 24,198, 2 सितंबर को 28,835, 3 सितंबर को 32,834, 4 सितंबर को 36,219, 5 सितंबर को 38,895 और 6 सितंबर को 36,046 सैंपल टेस्ट हुए।
पॉजीटिविटी रेट में हुआ चिंताजनक इजाफा
इसी दौरान पॉजीटिविटी रेट में भी चिंताजनक इजाफा देखने को मिला है। 24 अगस्त को दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट 7.28 प्रतिशत थी, जो 6 सितंबर को 8.54 प्रतिशत हो गई। पॉजीटिविटी रेट का मतलब यह है कि 100 में से कितने सैंपल पॉजीटिव पाए जा रहे हैं। उदाहरण के तौर पर 6 सितंबर को पॉजीटिविटी रेट 8.54 प्रतिशत होने का मतलब है कि 100 में 8.54 या 10,000 में 854 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी।
ऐसे आता गया पॉजीटिविटी रेट में अंतर
अगर किसी जगह की पॉजीटिविटी रेट कम है तो इसका मतलब यह भी है कि वहां पर्याप्त टेस्टिंग हो रही है। बीते सप्ताह जब दिल्ली में टेस्टिंग में इजाफा हुआ था, तब पॉजीटिविटी रेट 9 प्रतिशत के आसपास थी। इस दौरान 31 अगस्त को यह 8.7 प्रतिशत, 1 और 2 सितंबर को 8.97 प्रतिशत, 3 सितंबर को 8.88 प्रतिशत, 4 सितंबर को 8.84 प्रतिशत, 5 सितंबर को 8.59 प्रतिशत और 6 सितंबर को 8.54 प्रतिशत हो गई।
केजरीवाल बोले- बेहतर स्थिति में है दिल्ली
पॉजीटिविटी रेट में इजाफे के बाद केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली बेहतर स्थिति में है। अब सरकार का लक्ष्य कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम करना है। इसके अगले ही दिन रविवार को दिल्ली में 3,256 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह 26 जून के बाद एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या थी। सोमवार को यहां 2,077 नए मामले सामने आए।
दिल्ली में अब तक कितने मामले?
राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या दो लाख की तरफ बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक यहां 1,93,526 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 4,599 की मौत हुई है और 20,543 सक्रिय मामले हैं।
देश में 43 लाख की तरफ बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
अगर पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 43 लाख की तरफ बढ़ रही है। बीते दिन सामने आए 75,809 मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 42,80,422 पहुंच गया है। वहीं कल हुई रिकॉर्ड 1,132 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 72,775 हो गई है। अब दुनिया में केवल अमेरिका में भारत से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मृतकों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।