उत्तर प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन भी हुआ खत्म, पहले की तरह खुल सकेंगे बाजार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए अब प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन की बाध्यता को खत्म कर दिया है।
सरकार के नए फैसले के मुताबिक बाजारों की सप्ताह में एक दिन बंद रहने व्यवस्था अब पहले से निर्धारित चली आ रही व्यवस्था के अनुसार होगी। इसी तरह तहसील और थाना दिवस भी गाडइलाइंस के अनुसार संचालित होंगे।
बता दें कि सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए रविवार का लॉकडाउन लागू कर रखा था।
निर्देश
मुख्यमंत्री ने दिए आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के निर्देश
DNA की रिपोर्ट के अनुसार लोकभवन में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अनलॉक-4 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को बाजारों की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की जगह अब बाजारों की साप्ताहिक बंदी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी। कंटेंटमेंट जोन के बाहर सभी होटल और रेस्टोरेंट का संचालन होगा।
जानकारी
करनी होगी महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों की पालना
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों के संचालन में महामारी से बचाव के दिशा-निर्देशों की पालना करानी होगी। इसके अलावा उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सभी लोगों की कोरोना जांच कराने और कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखने के भी निर्देश दिए।
संतोष
'व्यापार में सुगमता' रैंकिग में दूसरा स्थान आने पर जताया संतोष
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने 'व्यापार में सुगमता' रैंकिग में उत्तर प्रदेश द्वारा दूसरा स्थान हासिल करने पर संतोष जताया।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वो इसी प्रकार 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में भी कार्ययोजना तैयार करें जिससे लोगों के जीवन में बदलाव आ सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 शहर तथा प्रदेश सरकार के स्तर पर सात शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे है।
गाय
कुपोषित बच्चों के परिजनों को मिलेगी गाय
बैठक में मुख्यमंत्री राज्य के कुपोषित बच्चों को दूध की आपूर्ति के लिए उनके परिजनों को मुख्यमंत्री निराश्रित, बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत गायें देने की घोषणा की।
इसके अलावा उन्होंने सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए अधिकारियों को GST संग्रह को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को जीरो बजट खाते के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन करने का आदेश भी दिया है।
जानकारी
आगामी 21 सितंबर से खुलेगा ताजमहल और आगरा का किला
बैठक में आगामी 21 सितंबर से ताजमहल और आगरा का किला जनता के लिए खोलने का भी निर्णय किया गया। खुलने के बाद ताजमहल में प्रतिदिन 5,000 और आगरा के किले में 2,500 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। पर्यटकों को इलेक्ट्रॉनिक टिकट दिए जाएंगे।
संक्रमण
भारत और उत्तर प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,809 नए मामले सामने आए और रिकॉर्ड 1,133 की मौत हुई है।
देश में कुल मामलों की संख्या 42,80,422 हो गई है, वहीं कुल 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,83,697 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.66 लाख पर पहुंच गई है। इसी राज्य में अब तक 3,920 की मौत हो चुकी है और 62,144 सक्रिय मामले हैं।