वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पर वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं विपुल शाह
कोरोना वायरस के कहर ने सभी की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। हालांकि, अब कोरोना के साथ ही एक बार फिर से लोग अपने कामों पर लौट चुके हैं, लेकिन अब भी पुरानी सामान्य जिंदगी में लौटना थोड़ा मुश्किल है। रूस तो कोरोना के वैक्सीन का ऐलान भी कर चुका है, जबकि बाकी देश अब भी ट्रायल पर ही हैं। अब इसी विषय पर फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह एक शो लेकर आ रहे हैं।
पिछले तीन सालों से इस विषय पर काम कर रहे हैं विपुल
हर विषय को पर्दे पर उतारना एक ट्रेंड बन चुका है। अमृतलाल शाह ने शायद एक ऐसे विषय को चुना है जिस पर अब तक किसी भी फिल्ममेकर ने विचार नहीं किया होगा। इस नए शो को लेकर शाह ने बताया यह एक इत्तेफाक ही है कि पिछले तीन सालों से वह अपनी इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं एक सूत्र ने भी मुंबई मिरर को बताया वह लंबे समय से इस आइडिया पर काम कर रहे हैं।
कई डॉक्टर्स और कंसलटेंट्स से मुलाकात कर चुके हैं विपुल
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने आगे बताया कि अपने इस नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में अमृतलाल शाह काफी समय से कई डॉक्टर्स और कंसलटेंट्स से मुलाकात कर रहे हैं, जो वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी इस प्रक्रिया को भी स्क्रीनप्ले में शामिल कर सकते हैं, ताकि अमृतलाल शाह पर्दे पर सही तरीके से अपना काम दिखा पाएं। जल्द ही इस प्रोजेक्ट को पर्दे पर उतारने की तैयारी चल रही है।
सीरीज के रूप में कहानी पेश करेंगे विपुल
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरु की जा सकती है। सूत्र ने बताया शो में दो महिला किरदार जरबरदस्त भूमिकाओं में नजर आ सकती हैं। हालांकि, फिलहाल शो के एक्टर्स को फाइनल नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही कास्टिंग की भी शुरुआत की जाएगी। इस कहानी की जटिलता को देखते हुए अमृतलाल शाह ने इसे फिल्म की बजाय वेब सीरीज के रूप में दिखाने का फैसला किया है।
उत्साहित हैं विपुल
रिपोर्ट्स हैं कि यह एक थ्रिलर सीरीज होगी। हालांकि, अब तक इस शो का नाम भी फाइनल नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि विपुल अमृतलाल शाह अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
कोरोना वायरस को भी पर्दे पर उतारने की चल रही हैं चर्चा
गौरतलब है कि जहां वैक्सीन को लेकर सीरीज बनाने की तैयारी हो रही है, वहीं कई फिल्ममेकर्स कोरोना वायरस को भी पर्दे पर उतारने की योजना बना चुके हैं। हाल ही में फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने ऐलान है किया है कि वह हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा, केतन मेहता और सुभाष कपूर के साथ इस विषय पर फिल्म बनाएंगे। इसके अलावा 'प्यार कोरोना है' और 'डेडली कोरोना' जैसे नामों पर फिल्में बनाने की चर्चा चल रही हैं।
कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं विपुल
गौरतलब है कि विपुल अमृतलाल शाह इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशकों में से एक हैं। वह 'आंखे', 'वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम', 'नमस्ते लंडन' और 'एक्शन रिप्ले' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं। इनके अलावा वह 'सिंह इज किंग', 'फोर्स', 'कमांडो: अ वन मैन आर्मी' और 'फोर्स 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने 'एक महल हो सपनों का' और 'हम परदेसी हो गए' जैसे कई टीवी शोज भी बनाए हैं।