इंदौर: कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर की मौत, देश में ऐसा पहला मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के कारण भारत में किसी डॉक्टर की मौत का पहला मामला सामने आया है। यहां गुरूवार सुबह डॉ शत्रुघ्न पंजवानी ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया। वह कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे और उनके किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन उनके संक्रमण का कारण पता लगाने में लगा हुआ है।
खुद का क्लीनिक चलाते थे डॉ शत्रुघ्न पंजवानी
डॉ शत्रुघ्न पंजवानी एक फिजीशियन थे और इंदौर के रूपराम नगर में अपना खुद का क्लीनिक चलाते थे। कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उन्हें गोकुलदास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो उन्हें पहले CHL अपोलो अस्पताल और फिर अरविंदो अस्पताल में भेजा गया। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और गुरूवार सुबह चार बजे के करीब उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने का शक
डॉ पंजवानी को कोरोना वायरस संबंधित ड्यूटी पर नहीं लगाया गया था और उन्हें उनके ही किसी मरीज से कोरोना का संक्रमण लगने की आशंका जताई जा रही है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, "हमें शक है कि वह अपनी प्रैक्टिस के दौरान कोरोना वायरस के किसी मरीज के संपर्क में आए होंगे। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें संक्रमण कैसे लगा।"
इंदौर में 22 की मौत, 213 संक्रमित
डॉ पंजवानी की मौत के साथ ही इंदौर में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 22 हो गई है, वहीं 213 लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। किसी एक शहर में मौतों के मामले में इंदौर केवल मुंबई से पीछे है। वहीं मध्य प्रदेश में लगभग 381 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। राज्य के हौशंगाबाद में क्लीनिक चलाने वाले डॉ एनएल हेडा को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है।
कोरोना से बचाव प्रदान करने वाले सुरक्षा उपकरणों की कमी से जूझ रहे डॉक्टर
डॉ शत्रुघ्न भले ही कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में नहीं लगे हो, लेकिन कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। देश के हर हिस्से में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना से बचाव प्रदान करने वाले सुरक्षा उपकरणों (PPE) की कमी है और इसके कारण कई जगह स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित भी हुए हैं। विभिन्न सरकारों ने अब PPE का इंतजाम करना शुरू कर दिया है।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
गुरूवार सुबह आठ बजे तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 473 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है और यहां अब तक 1,135 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्य में 72 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है।