मध्य प्रदेश: दो बहनें घोड़ी पर बारात लेकर विवाह स्थल पहुंचीं, दिया बहुत ही खास संदेश
शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब मिलता है जब गाय के गुण बताकर दूल्हे को शेरनी थमा दी जाती है! दरअसल, मध्य प्रदेश की एक अनोखी बारात का वाकया सामने आया है, जहां दो दुल्हनें शादी के स्थल पर बारात लेकर पहुंची। इन्हें देखकर राहगीरों के कदम तो थमे ही, विवाह मंडप में मौजूद दूल्हे भी थिरकने लगे। गौरतलब है कि ये नजारा देखकर दूल्हों ने अपने भविष्य का अंदाजा तो लगा ही लिया होगा! आगे पढ़ें।
दोनों बहनों ने की अनोखे अंदाज में शादी
यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का है, जहां दो दूल्हनें खुद बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंचीं। दुल्हन साक्षी पाटीदार और सृष्टि पाटीदार बैंड-बाजे के साथ तलवार हाथ में लिए घोड़ी पर सवार हुईं। दोनों बहनों का विवाह पाटीदार समाज की परंपरा के मुताबिक हुआ। साक्षी ने आनंद नामक शख्स के साथ तो सृष्टि ने शशांक नामक शख्स के साथ सात फेरे लिए। बता दें, दोनों दुल्हनों ने अपनी शादी के जरिए पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया।
इस तरह दिया गया पर्यावरण बचाने का संदेश
जानकारी के मुताबिक, शादी में प्रत्येक मेहमान को छाया वाले और औषधीय पौधे भेंट किए गए, जिसमें 51 पीपल, 51 नीम और 51 तुलसी के पौधे शामिल थे। शादी के बारे में दुल्हन के चाचा दीपक पाटीदार ने बताया, "उन्होनें इस शादी के जरिए एक नई पहल की शुरूआत है। उम्मीद है, लोग शादी के रिवाज में इसे शामिल करेंगे।" इस संदेश के लिए इस शादी के निमंत्रण कार्ड पेपर की जगह कपड़े के रूमाल पर बनवाएं गए थे।
इससे पहले भी सामने आ चुका है अनोखी बारात का मामला
आजकल हर कोई अपनी शादी के जरिए लोगों को कोई न कोई संदेश देते हुए सामने आ रहा है, कोई फिटनेस का तो कोई पर्यावरण बचाने का। दरअसल, हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसके अंतर्गत दूल्हा शेरवानी पहने हुए 50 बारातियों के साथ दौड़ता हुआ शादी के स्थल तक पहुंचा था। बता दें कि यह अनोखी बारात एक फिटनेस ट्रेनर की थी जो अपनी शादी के जरिए सबको फिटनेस का संदेश देना चाहता था।