रात के 10 बजे कम होती है डाउनोडिंग स्पीड, सुबह 4 बजे सबसे ज्यादा- रिपोर्ट
क्या आपको लगता है कि रात को सोते समय जब आप इंटरनेट पर कुछ देखते हैं तो इसकी स्पीड कम हो जाती है? अगर आपका जवाब हां है तो यह सिर्फ आपके साथ नहीं हो रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह बात साबित हो गई है कि देश में रात के समय इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी हो जाती है। 20 बड़े शहरों में की गई ओपन सिग्नल की स्टडी में यह बात सामने आई है।
सुबह 4 बजे सबसे ज्यादा स्पीड
दुनियाभर में इंटरनेट की स्पीड पर नजर रखने वाली कंपनी ओपन सिग्नल के मुताबिक, भारत में सुबह 4 बजे 4G डाउनलोडिंग स्पीड सबसे तेज होती है। इस वक्त यह स्पीड 16.8Mbps रहती है। यह रोजाना की औसत स्पीड 6.5Mbps से काफी ज्यादा है। हालांकि, रात के 10 बजे यह स्पीड सबसे धीमी होकर 2.5-5.6Mbps के बीच रहती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में घंटो के हिसाब से डाउनलोडिंग स्पीड बदलती रहती है।
नवी मुंबई में सबसे तेज स्पीड
शहरों की बात करे तो नवी मुंबई में औसतन सबसे तेज 8.1Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड रहती है। वहीं इस मामले में सबसे आखिर में प्रयागराज का नंबर है। यहां औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 4.0Mbps रहती है। यहां रोजाना औसतन डाउनलोडिंग स्पीड 2Mbps से भी कम रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, नेटवर्क कंजेशन की वजह से स्पीड कम होती है। साथ ही प्रयागराज में डाउनलोडिंग में सबसे ज्यादा बदलाव होता रहता है।
पूरे देश में एक जैसा हाल
जब कम लोग इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे होते हैं तब यह स्पीड 10.3Mbps पहुंच जाती है। इस दौरान इंदौर में सबसे ज्यादा 21.6Mbps की स्पीड रहती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि डाउनलोडिंग स्पीड को लेकर सभी शहरों में एक जैसा ट्रेंड देखा गया है। सभी जगह रात के 10 बजे यह स्पीड सबसे कम हो जाती है। इस समय अधिकतर यूजर्स वीडियो देखने या सोशल मीडिया ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।
नेटवर्क कंजेशन बड़ी समस्या
ओपन सिग्नल ने बताया कि सबसे व्यस्त घंटों के दौरान डाउनलोडिंग स्पीड 2.5Mbps से लेकर 5.6Mbps तक रहती है। रिपोर्ट में नेटवर्क कंजेशन को स्पीड में आने वाले इस उतार-चढ़ाव की सबसे बड़ी वजह बताया गया है। इसमें बताया गया है कि आधी रात में कई बार 20Mbps की स्पीड भी मिलती है। दिन में ज्यादा लोगों द्वारा इंटरनेट इस्तेमाल किए जाने की वजह से यह स्पीड कम हो जाती है।