
'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे भाजपा समर्थकों से प्रियंका ने मिलाया हाथ, कहा- ऑल द बेस्ट
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंदौर में रोड शो किया।
इस दौरान जब उन्हें 'मोदी-मोदी' के नारे लगाता भारतीय जनता पार्टी समर्थकों का एक समूह मिला तो उन्होंने अपनी गाड़ी से उतर कर उनसे हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
उनके इस कदम का भाजपा समर्थकों ने भी स्वागत किया।
रोड शो में प्रियंका ने मोदी के बालाकोट एयर स्ट्राइक पर दिए गए 'बादल और रडार' वाले बयान पर भी निशाना साधा।
जानकारी
इंदौर में प्रियंका का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो
पूर्व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थीं और इस दौरान इंदौर में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उन्होंने अपना रोड शो राज मोहल्ला से शुरु किया और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
मामला
प्रियंका की गाड़ी के सामने लगाए 'मोदी-मोदी' के नारे
इस दौरान जब प्रियंका का काफिला कुछ भाजपा समर्थकों के सामने से गुजरा तो उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए।
अपने रोड शो में अपने सबसे बड़े विरोधी के समर्थन में नारे सुनकर प्रियंका ने जो किया, उससे भाजपा समर्थक भी चौंक गए।
प्रियंका 'मोदी-मोदी' के नारे सुनकर अपनी गाड़ी से बाहर निकलीं और नारे लगा रहे भाजपा समर्थकों से हाथ मिलाते हुए कहा, "आप अपनी जगह, मैं मेरी जगह। ऑल द बेस्ट।"
बयान
भाजपा समर्थकों ने की प्रियंका की प्रतिक्रिया की सराहना
प्रियंका के इस कदम को 'बहुत अच्छा' बताते वहां मौजूद भाजपा समर्थकों ने इसकी सराहना की। प्रियंका की शुभकामनाओं के जवाब में उन्होंने भी उन्हें 'ऑल द बेस्ट' बोला। इसके बाद प्रियंका अपनी गाड़ी में चली गईं।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो
The Magnanimous @priyankagandhi
— Zainab Sikander (@zainabsikander) May 13, 2019
Watch what happens when people shout "Modi Modi" at her convoy.pic.twitter.com/R9bn7Aa4v1
बयान
मोदी पर हमला, कहा- लोगों की रडार में आ चुके हैं प्रधानमंत्री
रोड शो के दौरान प्रियंका ने मोदी के 'बादल और रडार' वाले बयान पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के तौर पर 5 साल के कार्यकाल के दौरान मोदी ने लोगों को केवल जुमला दिए हैं। उन्हें भरोसा था कि वह बादलों के कारण लोगों की रडार पर नहीं आएंगे।"
राफेल मामले पर मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब चाहें बारिश आए या धूप निकले, लोग इस आदमी (मोदी) की राजनीति की सच्चाई जान चुके हैं।
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बयान
क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने?
एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "उस समय मौसम अचानक खराब हो गया। बहुत बारिश हुई। एक पल हमारे मन में आया कि इस मौसम में हम क्या करेंगे? विशेषज्ञों ने तारीख बदलने की कहा। मैंने कहा इतने बादल हैं, बारिश हो रही है तो एक लाभ है कि हम रडार से बच सकते हैं।"
उन्होंने बताया, "सब उलझन में थे कि क्या करें। फिर अंत में मैंने कहा बादल हैं, ठीक है जाइए।"
बयान में खामियां
इसलिए गलत है मोदी का बयान
मोदी के यह बयान उपहास और आलोचना का विषय बना हुआ है क्योंकि रडार खराब मौसम में भी काम करने में सक्षम होता है और बादल या बारिश का उस पर कोई असर नहीं पड़ता।
बल्कि उनके बयान के उलट बादलों के कारण लड़ाकू विमानों को परेशानी हुईं और वह 6 क्रिस्टल मेज मिसाइलों को छोड़ने में नाकाम रहे।
ये मिसाइलें पूरी तबाही की वीडियो बना सकती थीं, जिसके बाद भारत को अपना दावा साबित करने में आसानी होती।