
कोरोना वायरस के बचने के लिए आईडिया देकर जीते हजारों रुपये का इनाम
क्या है खबर?
कैलिफॉर्निया स्थित मोटवानी जडेजा फाउंडेशन ने 72 घंटे के हैकाथन की घोषणा की है। इस हैकथान का नाम कोड-19 इंडिया रखा गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य कोरोनावायरस का हल खोजने के लिए प्रोत्साहित करना है।
बेंगलुरु स्थित हैकरअर्थ के सहयोग से कोड-19 इंडिया का आयोजन किया जा रहा है।
उम्मीद की जा रही है कि इसमें अलग-अलग नागरिकताओं और संस्कृति के तीन हजार से भी ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे।
आइए जानें कैसे हों शामिल।
विवरण
इस दिन होगा इसका आयोजन
कोड-19 इंडिया का आयोजन 10 अप्रैल, 2020 को किया जाएगा।
उम्मीदवारों को कोरोना वायरस का हल खोजने के लिए मेंटरों, विशेषज्ञों और डेटा के स्रोतों आदि के सहयोग से काम करना होगा।
इस हैकाथन में कोई व्यक्ति अकेले या कोई टीम हिस्सा ले सकती है। इसके लिए कोई पात्रता मापदंड नहीं है।
आकर्षक परियोजना का चुनने के लिए अंत में पब्लिक वोटिंग होगी। विजेताओं का एलान 14 अप्रैल, 2020 को होगा।
जानकारी
आठ खास थीम में बांटा गया है
इसमें परियोजनाओं को आठ खास थीम चिकित्सीय उपचार और परीक्षण, यात्रा और पर्यटन, खतरे को कम करना/भारत में आइसोलेशन, सुरक्षा/मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग, सामाजिक जीवन, कल्याण और जागरूकता, अनुसंधान और विकास, कोविड-19 के लिए ओपन इनोवेशन, शिक्षा और जागरूकता एवं उद्योग में बांटा गया है।
थीम
क्या करना होगा?
इसमें पहले प्रतियोगिता को कोरोना वायरस के हल के लिए एक आइडिया देना होगा। उसके बाद प्रॉजेक्ट के डिजाइन और डिवेलपमेंट पर काम करते हुए प्रोटोटाइप तैयार करना होगा।
मेंटर्स आपको अपने प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। जिससे कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अच्छा प्रॉडक्ट्स तैयार हो सके।
साथ ही ओपन इनोवेशन क्षेणी में प्रतिभागी अपने विचार, तकनीक और इनोवेटिव हल दे सकते हैं।
प्रक्रिया
ऐसे हों शामिल, जीतने वाले को मिलेगा ये इनाम
इस ऑनलाइन हैकाथन में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2020 को शाम 06:00 बजे आधिकारिक वेबसाइट www.code19.in पर जाकर साइन अप करना होगा।
पब्लिक वोटिंग के द्वारा चुने गए विजेताओं को लगभग 75 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के तौर पर बांटी जाएगी।
इसके दौरान ऑनलाइन सेशन भी होंगे। इसके अलावा योग और ध्यान के ऑनलाइन सेशन होंगे, जिससे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जा सके।