दिल्ली: कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगा शख्स की लिंचिंग
दिल्ली के बवाना में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश का आरोप लगा एक 22 वर्षीय शख्स की लिंचिंग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित शख्स का संबंध तबलीगी जमात से बताया जा रहा है और पुलिस के अनुसार वह मध्य प्रदेश में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौटा था। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
तबलीगी जमात की "करतूतों" के कारण मुस्लिमों को हो रही परेशानी
पिछले महीने तबलीगी जमात ने दिल्ली के निजामुद्दीन की मस्जिद में एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। इस आयोजन से देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया और लगभग 1,500 जमातियों को संक्रमित पाया जा चुका है। इसके बाद देश के कई हिस्सों में मुस्लिमों के सब्जियों और फलों पर थूक करने कर उन्हें बेचने की अफवाह फैल रही हैं और कई जगह मुस्लिमों पर हमला भी हुआ है।
सब्जियों के ट्रक में दिल्ली पहुंचा था महबूब अली
बवाना के हरेवाली गांव का रहने वाला महबूब अली भी लोगों में पैदा होते हुए पूर्वाग्रह से बच नहीं पाया और अफवाहों का शिकार हो गया। पुलिस के अनुसार, अली तबलीगी जमात की एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए भोपाल गया था और 45 दिन बाद सब्जियों के एक ट्रक में छिपकर दिल्ली पहुंचा था। इस दौरान उसे आजादपुर सब्जी बाजार में पकड़ लिया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया।
गांव पहुंचने पर फैली अफवाह, लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला
इसके बाद जब अली अपने गांव पहुंचा तो ये अफवाह फैल गई कि उसकी योजना कोरोना वायरस फैलाने की है। रविवार को उसे एक खेत में जमकर पीटा गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में IPC धाराओं के तहत केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 93 नए मामले, सभी जमातियों से संबंधित
गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 669 मामले सामने आ चुके हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकांश मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं और पिछले 24 घंटे में सामने आए सभी 93 मामले जमातियों के हैं। मामलों की बढ़ती संख्या को देख दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस का केंद्र बने शहर के 23 इलाकों को सील कर दिया है और यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
देश में लगभग एक-तिहाई मामले तबलीगी जमात से संबंधित
अगर पूरे देश की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 5,734 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 166 लोगों को वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। लगभग एक-तिहाई मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं।