कोरोना वायरस भारत में आपदा घोषित, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपये मुआवजा
कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने इसे आपदा घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि पीड़ितों को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के तहत मदद देने के लिए यह फैसला लिया गया है। सरकार ने इस वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया है। वहीं 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले पद्म पुरस्कार समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है।
मृतकों के परिजनों को चार लाख का मुआवजा
कोरोना वायरस को आपदा घोषित करने के अलावा सरकार ने ऐलान किया है कि इस वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें उन लोगों के परिजनों की भी आर्थिक मदद करने का प्रावधान है, जिनकी मौत कोरोना वायरस राहत अभियान या उससे जुड़ी गतिविधियों के कारण हुई हो। बता दें कि वायरस को रोकने के राज्य सरकारें अपनी तरफ से भी कई कदम उठा रही हैं।
भारत में सामने आए 84 मामले
शनिवार को लखनऊ में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 84 हो गई गई है। राज्य सरकार ने बताया कि कोरोना की जांच करने के लिए पांच लैब बनाए गए हैं।
राज्यों ने उठाए ये कदम
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्यों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाना शुरू किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इससे लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 31 मार्च तक सभी स्कूल, शिक्षण संस्थान और मदरसे को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
संसद का सत्र स्थगित करने की उठी मांग
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने राज्यसभा चेयरमैन को पत्र संसद का सत्र स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि संसद में जब तक थर्मल स्कैनिंग और दूसरे इंतजाम नहीं हो जाते तब तक सत्र स्थगित कर दिया जाए।
नागालैंड में मास्क और हैंड सैनिटाइजर रखना जरूरी
नागालैंड के गृह विभाग ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि ज्यादा लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी है। वहीं सभी संस्थाओं और दुकानों आदि को सार्वजनिक इस्तेमाल करने के लिए हैंड सैनिटाइजर रखना है।
कोरोना वायरस से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार सुरक्षित- AIIMS निदेशक
दिल्ली स्थित AIIMS के निदेशक डॉक्टर रणबीर गुलेरिया ने बताया कि कोरोना वायरस लाशों के जरिए नहीं फैलता है। उन्होंने कहा यह थूक के जरिए फैलता है। इसके फैलने के लिए खांसी या छींक जरूरी है। इसलिए इस वायरस से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार से वायरस फैलने का कोई खतरा नहीं है। बता दें भारत में अब तक दो लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है। इनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी।
पश्चिम बंगाल की भूटान के साथ लगती सीमा सील
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए भूटान के साथ लगती राज्य की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है। शुक्रवार शाम से राज्य पुलिस भूटान की तरफ से आने वाले यात्रियों और सामानों की आवाजाही को रोक दिया है।
अब तक 120 से अधिक देशों में फैला कोरोना वायरस
चीन के वूहान हर से शुरू हुए इस वायरस से अभी तक दुनियाभर में 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1.4 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस 120 से अधिक देशों में फैल चुका है। अभी इसका सबसे अधिक प्रभाव इटली में देखा जा रहा है जहां शुक्रवार को इसके कारण 250 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही यहां इसके कारण दम तोड़ने वालों की संख्या 1,200 के पार पहुंच गई है