Page Loader
कोरोना वायरस: भारत में अब तक 43 मामले आए सामने, प्रधानमंत्री का बांग्लादेश दौरा रद्द

कोरोना वायरस: भारत में अब तक 43 मामले आए सामने, प्रधानमंत्री का बांग्लादेश दौरा रद्द

Mar 09, 2020
04:52 pm

क्या है खबर?

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 43 पहुंच गई है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और केरल में इसके चार नए मामले सामने आए। जम्मू-कश्मीर में संक्रमित व्यक्ति दक्षिण कोरिया और ईरान से भारत लौटा था। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शेख मुजीबर रहमान की जयंती का समारोह रद्द कर दिया है, जिस वजह से प्रधानमंत्री मोदी की ढाका यात्रा भी रद्द हो गई है।

जानकारी

केरल में तीन वर्षीय बच्चा संक्रमित

केरल में एक तीन वर्षीय बच्चे में कोरोना वायरस मिला है। बताया जा रहा है कि बच्चा हाल ही में इटली से भारत लौटा है। फिलहाल इसे एर्नाकुलम के मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

प्रतिक्रिया

सरकार पूरी तरह तैयार- हर्षवर्धन

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय सभी राज्यों को इससे निपटने के लिए दिशानिर्देश भेज रहा है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर हालातों की समीक्षा की थी। साथ ही सरकार ने अर्धसैनिक बलों ने 5,400 लोगों की क्षमता वाले विशेष कैंप तैयार करने को कहा है।

कोरोना वायरस

सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सामने आया पहला मामला

सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सामने आए पहले मामले के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 41 पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू सरकारी अस्पताल में एकांत में रखे गए दो लोगों में एक के टेस्ट नतीजे पॉजीटिव मिले हैं, जबकि दूसरे की रिपोर्ट आना बाकी है। ये दोनों शख्स ईरान और दक्षिण कोरिया की यात्रा कर भारत वापस आए थे। इससे पहले रविवार को केरल में पांच मामले सामने आए थे।

कोरोना वायरस

लद्दाख में एकांत में रखे व्यक्ति की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

लद्दाख में ईरान से लौटे एक व्यक्ति को एकांत में रखा गया था, जहां उसकी रविवार को मौत हो गई। उसके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आना बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि मृत शख्स कई बीमारियों से पीड़ित था और लंबे समय से अस्पताल में भर्ती था। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि उसकी मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है।

असर

प्रधानमंत्री मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

बांग्लादेश में रविवार को कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए। इसके बाद सरकार ने बांग्लादेश के जनक कहे जाने वाले शेख मुजीबर रहमान की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह को रद्द कर दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें भाग लेने के लिए 17 मार्च को ढाका जाना था, लेकिन समारोह रद्द होने के कारण उनका यह दौरा भी रद्द हो गया। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण ही मोदी का ब्रसेल्स दौरा रद्द हुआ था।

कोरोना वायरस

असम में एकांत में रखे गए 400 लोग

असम में कोरोना वायरस से संक्रमित एक अमेरिकी नागरिक के संपर्क में आए लगभग 400 लोगों को एकांत में रखा गया है। अमेरिकी नागरिक असम से भूटान पहुंचा था, जहां टेस्ट के दौरान उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने यहा जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक इनमें से पांच लोगों का ब्लड टेस्ट किया गया है और उनमें वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं।

कोरोना वायरस

इटली में पिछले 24 घंटों में 133 मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 3,500 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित लोगों में से लगभग 80,000 मामले चीन के हुबेई प्रांत के हैं, जहां की राजधानी वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी। चीन के बाद इटली इससे बुरी तरह प्रभावित दूसरा देश है। पिछले 24 घंटों में यहां 133 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 366 पहुंच गया है।

जानकारी

अफवाहों पर न दें ध्यान

कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें भी फैल रही हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर आपके मन में कोरोना वायरस को लेकर कोई सवाल है तो आप यहां क्लिक कर उसका जवाब जान सकते हैं।