कोरोना वायरस से चीन में 800 से ज्यादा मौतें, 2003 के SARS वायरस को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
नोवेल कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2003 में SARS वायरस से फैली वैश्विक महामारी से ज्यादा हो गई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, वायरस के संक्रमण से चीन में अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा चीन के बाहर दो लोगों की मौत हुई जिसमें एक फिलीपींस और एक हांगकांग का मामला है।
SARS वायरस से फैली महामारी से पूरी दुनिया में 774 लोगों की मौत हुई थी।
आंकड़े
शनिवार को हुईं 89 मौतें
चीन के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कोरोना वायरस (2019-nC0V) के प्रभाव में आकर 89 लोगों की मौत हुई और इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 800 पार कर गया।
ज्यादातर मौतें हुबेई प्रांत में हुईं जहां वायरस का केंद्र बना वुहान शहर स्थित है।
वहीं वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37,000 से अधिक हो गई है।
शनिवार को संक्रमण के 2,656 नए मामले सामने आए जो इससे एक दिन पहले 3,399 के मुकाबले कम हैं।
संक्रमण रोकने के प्रयास
चीन ने कई शहरों को किया बंद
इस बीच चीन ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई शहरों को बंद कर दिया गया है।
लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है और हर परिवार के एक ही सदस्य को दो दिन में एक बार बाहर जाकर जरूरी खरीददारी करने की इजाजत है।
लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा भी देखने को मिल रहा है जिसमें वायरस की पहली चेतावनी देने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत के बाद वृद्धि हुई है।
बयान
WHO ने कही पिछले चार दिन में स्थिरता आने की बात
वहीं कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर चुके विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हुबेई में वायरस के प्रकोप में "स्थिरता" आने की बात कही है।
शनिवार को WHO ने कहा कि पिछले चार दिन के आंकड़े इसकी ओर संकेत करते हैं।
हालांकि संगठन ने साफ किया कि अभी कोई भी पूर्वानुमान लगाना जल्दबाजी होगी और प्रभावित लोगों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
वहीं WHO के चीफ टेड्रोस ऐडनम ने फेक न्यूज से बचकर रहने की चेतावनी दी।
भारत में प्रभाव
भारत में अब तक संक्रमण के तीन मामले
अगर भारत में कोरोना वायरस के प्रभाव की बात करें तो अभी तक केरल के तीन छात्रों में इसका संक्रमण पाया गया है।
अस्पताल में अलग वार्ड में रखकर तीनों छात्रों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इसके अलावा जिला स्तर पर विदेश से लौटे लोगों की भी जांच की जा रही है और संदिग्धों को अलग रखा जा रहा है।
चीन से लौटे छात्रों को अलग रहने की सलाह दी गई है।
जानकारी
कुछ-कुछ समय के अंतराल पर छात्रों को फोन करते हैं स्वास्थ्य अधिकारी
इन छात्रों को कुछ-कुछ अंतराल पर स्वास्थ्य अधिकारियों का फोन आता है और वायरस का कोई भी लक्षण दिखने की बात पूछी जाती है। बता दें कि केरल के लगभग 3,000 छात्र चीन में पढ़ते हैं जो वायरस फैलने के बाद वापस लौट आए हैं।
डायमंड प्रिसेज क्रूज
जापान के योकोहामा में जहाज में फंसे 138 भारतीय
भारत से हजारों मील दूर जापान के योकोहामा में भी 138 भारतीय कोरोना वायरस के कारण एक जहाज पर फंसे हुए हैं।
दरअसल, 'डायमंड प्रिंसेज' नामक क्रूज से हांगकांग में उतर चुके एक व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया था जिसके बाद क्रूज को योकोहामा में समुद्र तट पर खड़ा रखा गया है।
इसमें 3700 से अधिक यात्री हैं जिनमें से 63 में अब तक वायरस के संक्रमण का परिणाम सकारात्मक आ चुका है।
मदद
जापान ने जहाज पर भेजी सेना, भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मदद की अपील
स्थिति को देखते हुए जापान ने 'डायमंड प्रिंसेज' क्रूज पर अपनी सेना भेजने का फैसला लिया है।
जहाज के एक अधिकारी के अनुसार, सेना को स्थिति के प्रबंधन या इसे खाली कराने के लिए भेजा गया है।
वहीं जहाज पर मौजूद भारतीय मदद के लिए लगातार देश संपर्क कर रहे हैं।
जहाज के चालक दल के सदस्य एक भारतीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वुहान में फंसे भारतीयों की तर्ज पर उन्हें भी बाहर निकालने की अपील की थी।