Page Loader
महाराष्ट्र में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, 15 जवान शहीद

महाराष्ट्र में सुरक्षा बलों पर नक्सली हमला, 15 जवान शहीद

May 01, 2019
04:39 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों पर हुए नक्सली हमले में 15 जवान शहीद हो गए, जबकि एक ड्राइवर की भी मौत हुई है। नक्सलियों ने 16 सुरक्षा बलों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर IED बम के जरिए हमला किया। नक्सलियों ने इलाके के कुरखेड़ा-कोरची रोड के पास C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, घटनास्थल पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी चल रही है।

जानकारी

नक्सल मुक्त घोषित हो चुका था इलाका

घटनास्थल की तस्वीरों में IED धमाके से तबाह हुई गाड़ी का मलबा देखा जा सकता है। घटना से कुछ ही घंटों पहले 150-200 नक्सलियों ने इलाके में 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। कुरखेड़ा कई साल पहले नक्सल मुक्त हो चुका है।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

खुफिया अलर्ट

पहले से था हमले का अलर्ट

महाराष्ट्र DGP सुबोध जायसवाल ने हमले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने हमले को लेकर पहले से अलर्ट होने की जानकारी देते हुए कहा, "नक्सलियों ने चुनाव के दौरान ऐसे हमले करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। हमले की जानकारी थी और पुलिस अलर्ट पर थी।" हालांकि उन्होंने इसे खुफिया असफलता मानने से इनकार किया और कहा कि वह हमले से सबक जरूर लेंगे।

प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री मोदी ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे जवानों पर हुए घृणित हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं शहीद हुए सभी वीर जवानों को सलाम करता हूं। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदना शहीदों के परिजनों के साथ है। हमले के साजिशकर्ताओं को छोड़ा नहीं जाएगा।"

ट्विटर पोस्ट

वीर जवानों को सलाम करता हूं- मोदी

मदद

राजनाथ ने कहा, राज्य सरकार को दी जा रही मदद

वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के जवानों पर हमला एक कायराना हरकत है। हमें अपनी जवानों की वीरता पर बेहद गर्व है। देश सेवा करते हुए उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।" राजनाथ ने कहा कि गृह मंत्रालय लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं और उसे हर तरीके की मदद दी जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा- राजनाथ सिंह

बयान

राहुल ने भी जताया हमले पर दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "गढ़चिरौली, महाराष्ट्र में सुरक्षा जवानों के ऊपर हुए हमले की खबर से, मुझे बहुत दुख पहुंचा है। पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।"

ट्विटर पोस्ट

हमले से पहुंचा बहुत दुख- राहुल गांधी

C-60 कमांडो

क्या है C-60 कमांडो टुकड़ी?

नक्सलियों की गुरिल्ला रणनीति का मुकाबला करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने 1992 में C-60 कमांडो विशेष दल की स्थापना की थी। इसमें 60 स्थानीय जनजाति समूहों के लोगों को शामिल किया गया था। इन लोगों को स्थानीय भाषा, संस्कृति और स्थानों की बेहतर जानकारी होती है और इसलिए यह बेहद मारक सिद्ध होते हैं। 2014, 2015 और 2016 में C-60 के कमांडोज ने नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन करते हुए सफलता हासिल की थी।

नक्सली हमला

पिछले महीने छत्तीसगढ़ में हुआ था नक्सली हमला

इससे पहले पिछले महीने 9 अप्रैल को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा हमला किया था। नक्सलियों ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक गाड़ी को IED धमाके से उड़ा दिया था हमला किया था। हमले में मंडावी की मौत हो गई थी, जबकि 4अन्य लोग भी मारे गए थे। नक्सली इलाके में चुनाव का बहिष्कार करते हैं और इसी कारण से भाजपा विधायक के काफिले को निशाना बनाया गया।