जयशंकर ने UNSC में कहा- पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है दुनिया
क्या है खबर?
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के एक कार्यक्रम में एक बार फिर से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के एक केंद्र के रूप में देखती है और दुनिया कोविड महामारी के दौर के बावजूद यह नहीं भूली है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां पर है।
इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधा था।
बयान
जयशंकर ने क्या कहा?
जयशंकर ने कहा, "मुझे पता है कि हम 2.5 साल से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं...लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद कहां से शुरू होता है और क्षेत्र में तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है। वह (पाकिस्तान) जो कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई यह है कि उसे सभी लोग आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखते हैं।"
जिक्र
जयशंकर ने पाकिस्तान को याद दिलाई हिलेरी क्लिंटन की बात
जयशंकर ने पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के एक आरोप पर अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की एक बात का जिक्र भी किया।
उन्होंने कहा, "उस समय क्लिंटन ने तत्कालीन विदेश मंत्री खार के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा था कि आप अपने घर के आंगन में यह सोचकर सांप नहीं पाल सकते कि वह सिर्फ आपके पड़ोसी को काटेगा, वह उन लोगों को भी काट सकता है जिन्होंने उसे पाल रखा है।"
सलाह
पाकिस्तान को एक अच्छा पड़ोसी बनना चाहिए- जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर बार-बार कई देशों से सलाह मिलती रहती है, लेकिन वह इसे मानने के लिए तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए एक मसौदा तैयार किया है, जिसका उपयोग वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर करता रहता है।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अपनी हरकतों में सुधार कर एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए।
आरोप
खार ने क्या आरोप लगाया था?
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत पर उसके यहां आतंकवाद और अराजकता फैलाने में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए एक कूटनीतिक अभियान की शुरुआत की है।
पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने आरोप लगाया था कि भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने आतंकवाद का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि उनके पास पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में भारत की संलिप्तता को लेकर कई साक्ष्य मौजूद हैं।
बयान
बुधवार को भी जयशंकर ने साधा था पाकिस्तान पर निशाना
विदेश मंत्री जयशंकर ने बुधवार को भी UNSC में एक चर्चा के दौरान पाकिस्तान पर हमला बोला था।
उन्होंने कहा था कि अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मेजबानी करने वाले और पड़ोसी देश की संसद पर आतंकी हमला करवाने वाले देश को UNSC में आकर उपदेश नहीं देना चाहिए ।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के UNSC में कश्मीर का मुद्दा उठाने के बाद उन्होंने ये बात कही थी।