
लखनऊ: हजरतगंज के एक बड़े होटल में लगी आग; 6 की मौत, कई घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना में छह लोगों की मौत हुई है, वहीं कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं।
बचाव अभियान अभी भी जारी है और अभी तक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से दो लोग बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग कैसे लगी, अभी तक इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
आग
होटल की तीसरी मंजिल पर लगी आग
लखनऊ के सबसे पॉश इलाकों में शामिल हजरतगंज स्थित लेवाना होटल से आज सुबह धुआं निकलता हुआ देखा गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंचे।
आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के अनुसार, घटना के समय होटल में लगभग 35-40 लोग मौजूद थे।
अभी मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां और 13 एंबुलेंस मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।
बचाव अभियान
कमरों में धुआं भरने के कारण बचाव अभियान में आ रही दिक्कत
पुलिस फायर विभाग के महानिदेशक अविनाश चंद्रा ने बताया कि कमरों में धुआं भरा हुआ है और इसके कारण उनमें अंदर जाने और बचाव कार्य में बड़ी दिक्कत हो रही है।
फिलहाल कमरों की खिड़कियों के शीशों और ग्रिल्स को तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
बचाव अभियान में लगे बचावकर्मियों ने ऑक्सीजन मास्क भी लगा रखे हैं, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
बयान
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका, लेकिन असल कारण पता नहीं
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आग लगने का असल कारण पता लगना अभी बाकी है, लेकिन इसकी संभावना है कि ये शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हो। घायलों को लखनऊ के ही श्यामा मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया घटना पर दुख, घायलों से मिले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है।
ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'
उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की।
रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह भी स्थानीय प्रशासन के संपर्क में
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लखनऊ के एक होटल में आग लगने की दुखद घटना की मुझे जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय प्रशासन से मैंने स्थिति की जानकारी ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। मेरा कार्यालय लगातार स्थानीय प्रशासन के सम्पर्क में है। मैं घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।'