संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में जयशंकर बोले- पाक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करे
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में अपने संबोधन के दौरान विदेश मामलों के मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को निशाने पर लिया। उन्होंने दुनिया की नजर में पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए कहा कि उनको अपने कार्य साफ करते हुए एक अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मंत्री बता सकते हैं कि यह देश कब तक आतंकवाद का अभ्यास करना चाहता है। ये दुनिया मूर्ख नहीं है।
चीन को अप्रत्यक्ष रूप से घेरा, हिलेरी क्लिंटन को याद किया
जयशंकर ने इस दौरान हिलेरी क्लिंटन का जिक्र किया, जिन्होंने एक बार पाकिस्तान दौरे पर कहा था कि अगर आप सांप पालते हैं तो यह जरूरी नहीं कि वह सिर्फ पड़ोसियों को काटेगा। उन्होंने पाकिस्तान के सहयोग के लिए चीन को अप्रत्यक्ष रूप से घेरते हुए खेद व्यक्त किया कि आंतकवाद को काली सूची में डालने के लिए साक्ष्य समर्थित प्रस्ताव को भी बिना किसी पर्याप्त कारण रोक दिया गया। चीन UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता का विरोधी है।