
भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, प्रधानमंत्री बोले- हर वर्ग को होगा फायदा
क्या है खबर?
भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हो गया है। लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से भारत के 99 प्रतिशत निर्यात को टैरिफ से मुक्ति मिलेगी, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा। भारत और ब्रिटेन FTA को लेकर बीते करीब 3 साल से बातचीत कर रहे थे।
बयान
प्रधानमंत्री मोदी बोले- आज का दिन ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत-ब्रिटेन रिश्तों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि सालों की मेहनत के बाद आज दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता व्यापार, निवेश और आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देगा। ये हमारे उपभोक्ताओं के लिए अच्छा सौदा होगा, क्योंकि इससे कपड़ों और जूतों की कीमतें कम हो जाएंगी। साथ ही भारत के समुद्री खाने को ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर मिलेंगे।"
स्टार्मर
स्टार्मर ने कहा- समझौते से रोजगार पैदा होगा
स्टार्मर ने लिखा, 'भारत के साथ एक ऐतिहासिक समझौते का मतलब है ब्रिटेन में रोजगार, निवेश और विकास। इससे हजारों ब्रिटिश नौकरियां पैदा होंगी, व्यवसायों के लिए नए अवसर खुलेंगे और कामकाजी लोगों की जेब में पैसा आएगा। यही हमारी बदलाव की योजना है।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ जो ऐतिहासिक समझौता होने जा रहा है, वह ब्रिटेन में नौकरियों और विकास के लिहाज से बहुत फायदेमंद होगा।
फायदा
FTA से भारत को क्या फायदा होगा?
99 प्रतिशत भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार में टैरिफ-मुक्त पहुंच मिलेगी। कपड़ा, जूते, ऑटो कंपोनेंट, रत्न और आभूषण, फर्नीचर, खेल के सामान, रसायन और मशीनरी पर फिलहाल ब्रिटेन में 4 से 16 प्रतिशत के बीच टैरिफ लगता है। इसे कम किया जाएगा। इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों के भारतीय निर्माताओं को नई कोटा प्रणाली के तहत प्राथमिकता के आधार पर बाजार पहुंच मिलेगी। कपड़ा, समुद्री उत्पाद और चमड़ा उद्योग में नई नौकरियों का सृजन होगा।
FTA
FTA क्या होता है?
FTA दो या दो से अधिक देशों के बीच एक समझौता है जिसमें वे वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को प्रभावित करने वाले कुछ दायित्वों पर सहमत होते हैं। इसमें निवेशकों और बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए सुरक्षा भी शामिल हो सकती है। यह आयात शुल्क को कम करने या समाप्त करने और व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश करता है। भारत और ब्रिटेन के बीच FTA को लेकर जनवरी 2022 में बातचीत शुरू हुई थी।
दौरा
2 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर हैं। वे बीते दिन ब्रिटेन पहुंचे, जहां लंदन में प्रवासी भारतीयों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी से ब्रिटेन की विदेश मंत्री और हिंद-प्रशांत मामलों की प्रभारी कैथरीन वेस्ट, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरसाईस्वामी और नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे ब्रिटेन से ही मालदीव रवाना हो जाएंगे।