Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर कल होंगे रवाना, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर कल होंगे रवाना

प्रधानमंत्री मोदी 2 दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर कल होंगे रवाना, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Jul 22, 2025
06:34 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (23 जुलाई) को 2 दिवसीय दौरे के लिए ब्रिटेन रवाना होंगे। यह ब्रिटेन का उनका चौथा दौरा होगा। इस दौरे पर प्रधानमंत्री माेदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके अलावा भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा हो सकती है। आइए दौरे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मुलाकात

किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 23 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह किंग चार्ल्स III से भी मुलाकात करेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी की भारत और ब्रिटेन दोनों के व्यापारिक नेताओं के साथ बातचीत की भी योजना है। पदभार ग्रहण करने के बाद से यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी।"

FTA

FTA पर हस्ताक्षर करेंगे दोनों देशों के प्रधानमंत्री

मिस्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष स्टार्मर FTA पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में हैं। हम FTA के लिए कानूनी प्रक्रिया और अन्य अंतिम क्षणों में किए जाने वाले कार्याें पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "ब्रिटेन, भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसका कुल FDI 36 अरब डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) है। भारत भी ब्रिटेन में एक प्रमुख निवेशक है, जिसका कुल एफडीआई लगभग 20 अरब डॉलर (करीब 1.68 लाख करोड़ रुपये) है।"

चर्चा

द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर भी होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने ब्रिटिश समकक्ष स्टार्मर के साथ भारत-ब्रिटिश द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। मिस्री ने कहा, "UK में खालिस्तानी चरमपंथियों की बढ़ती मौजूदगी को लेकर हमने ब्रिटेन में अपने सहयोगियों का ध्यान आकर्षित किया है। हमारा मानना है कि यह हमारे सहयोगियों के लिए भी बड़ी चिंता का विषय होना चाहिए।"

प्रत्यर्पण

भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर क्या है भारत की तैयारी?

भगोड़ों के प्रत्यर्पण पर मिस्री ने कहा, "हम एक-दूसरे के संपर्क में हैं। हम उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि तहव्वुर राणा जैसे अन्य लोगों का प्रत्यर्पण कैसे हुआ है। ऐसे में वह ऐसा कर सकते हैं।" बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले एक साल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर से 2 बार मिल चुके हैं। वे नवंबर 2024 में ब्राजील में G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और फिर जून 2025 में G-7 शिखर सम्मेलन में मिले थे।

सवाल

क्या होता है FTA?

FTA दो या दो से अधिक देशों के बीच एक समझौता है जिसमें वे वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार को प्रभावित करने वाले कुछ दायित्वों पर सहमत होते हैं। इसमें निवेशकों और बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए सुरक्षा भी शामिल हो सकती है। यह आयात शुल्क को कम करने या समाप्त करने और व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश करता है। बता दें कि भारत और ब्रिटेन के बीच FTA को लेकर जनवरी 2022 में बातचीत शुरू हुई थी।

फायदा

FTA से क्या-क्या फायदा होगा?

आर्थिक थिंक टैंक GTRI के अनुसार, FTA से कई भारतीय निर्यातों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिनमें वस्त्र, शर्ट, पतलून और ड्रेस जैसे परिधानों के साथ बिस्तर, जूते, कालीन, ऑटोमोबाइल, समुद्री उत्पाद, अंगूर और आम शामिल हैं। इन सभी को वर्तमान में ब्रिटेन के बाजार में कम से मध्यम आयात शुल्क का सामना करना पड़ता है। FTA के तहत मोटर वाहन आयात पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी रह जाएगा। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी फायदा होगा।