प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर स्टार्मर से फोन पर की बात, दिया भारत आने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से शनिवार को फोन पर बात कर उन्हें और उनकी पार्टी को जीत की बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत आर्थिक संबंधों को गहरा करने पर भी चर्चा की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्मर को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है। बता दें कि ब्रिटेन चुनाव में लेबर पार्टी ने जीत हासिल कर 14 साल बात सत्ता में वापसी की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से बात करने और भारत आने का निमंत्रण देने की पुष्टी की। उन्होंने लिखा, 'कीर स्टार्मर से फोन पर बात करके खुशी हुई। उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई दी है। हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
लेबर पार्टी ने 412 सीटें जीतकर की सत्ता में वापसी
लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी की 14 साल की सत्ता को खत्म कर बागडोर अपने हाथों में ले ली है। मतगणना के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स की 650 सीटों में से लेबर पार्टी ने 412, कंजर्वेटिव पार्टी ने 121, लिबरल डेमोक्रेट्स ने 71, अन्य ने 11, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (SNP) 9, सिन फिन ने 7, रिफॉर्म UK ने 5, डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी (DUP) ने 5, ग्रीन (E&W) ने 4 और प्लेड सिमरू ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है।