लंदन में एस जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगने पर भारत ने जताई कड़ी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में सेंध लगने पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इसे 'भड़काऊ गतिविधि' बताते हुए निंदा की।
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "हमने विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की फुटेज देखी है। हम अलगाववादियों-चरमपंथियों के छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों और ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते हैं। उम्मीद करते हैं कि मेजबान सरकार अपने राजनयिक दायित्वों का पालन करेगी।"
हमला
चैथम हाउस के बाहर हुआ हमले का प्रयास
विदेश मंत्री जयशंकर जब लंदन में चैथम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में शामिल हुए, तो बाहर खालिस्तान के झंडे लिए समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे।
जैसे ही जयशंकर भवन से बाहर निकले, समर्थकों में एक उनकी तरफ तेजी से झपटा। हालांकि, इसी बीच वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
खालिस्तानी समर्थक अपने साथ तिरंगा झंडा लिए हुआ था, जिसने उसे जयशंकर के सामने फाड़ दिया। घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
सुरक्षा उल्लंघन का देखिए वीडियो
🚨🇮🇳🇬🇧 Pro-Khalistani Extremists Try to ATTACK EAM Jaishankar in London
— Sputnik India (@Sputnik_India) March 6, 2025
लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खालिस्तानी समर्थकों ने की हमले की कोशिश
An extremist could be seen desecrating the Indian flag in front of EAM’s car. pic.twitter.com/RaQ092cRn6