लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने एस जयशंकर पर हमले की कोशिश की, भारतीय तिरंगा फाड़ा
क्या है खबर?
ब्रिटेन और आयरलैंड की 6 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत लंदन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला करने की कोशिश की और उनके सामने तिरंगा फाड़ा।
यह घटना उस समय हुई जब जयशंकर चैथम हाउस थिंक टैंक के एक कार्यक्रम में भाग लेकर भवन से बाहर निकल रहे थे।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें चैथम हाउस के बाहर खालिस्तानी झंडे लिए समर्थक नारेबाजी करते दिख रहे हैं।
सुरक्षा
सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा
चैथम हाउस में चर्चा के दौरान खालिस्तानी समर्थक बाहर ही खड़े रहे और भारत विरोधी नारे लगाते रहे। जैसे ही जयशंकर बाहर निकले, एक समर्थक हमला करने के लिए उनकी कार की तरफ दौड़ा।
तभी वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि, इस दौरान उसने अपने हाथ में लिए तिरंगे को फाड़ दिया।
घटना के बाद लंदन में जयशंकर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वे 4 से 9 मार्च तक दौरे पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
जयशंकर की तरफ दौड़ा खालिस्तानी समर्थक
पहले लगाए भारत विरोधी नारे फिर विदेश मंत्री जयशंकर की कार के सामने आया खालिस्तानी समर्थक
— Jay Acharya ( Journalist ) (@AcharyaJay22_17) March 6, 2025
लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की है, एक व्यक्ति दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और भारतीय झंडे को फाड़ा#London #SJaishankar #Khalistanis pic.twitter.com/QWGWcuysRi