
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन पहुंचने पर जोरदार स्वागत, मुक्त व्यापार समझौते पर बनेगी बात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपनी 2 दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंच गए हैं। यहां लंदन में उनका प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। लंदन हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी से ब्रिटेन की विदेश मंत्री और हिंद-प्रशांत मामलों की प्रभारी कैथरीन वेस्ट, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरसाईस्वामी और नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने मुलाकात की। इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स तृतीय से मिलेंगे।
दौरा
आज मुक्त व्यापार समझौते पर होगी बात
ब्रिटेन दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके समकक्ष स्टार्मर बहुप्रतीक्षित भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बात करेंगे और हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते से ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क समाप्त होने और 90 प्रतिशत ब्रिटिश उत्पादों पर शुल्क कम होने की उम्मीद है। यह समझौता पिछले 3 साल से अटका हुआ था। समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ होंगे।
फायदा
FTA से क्या होगा फायदा?
ब्रिटेन-भारत के बीच FTA लागू होने से 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने का अनुमान है, जो अभी 5.01 लाख करोड़ रुपये है। FTA से ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत को व्हिस्की और कारों जैसे उत्पादों का निर्यात करना आसान हो जाएगा। साथ ही चमड़ा, जूते और कपड़ों के निर्यात से कर हट सकता है। इस समझौते को 6 मई को अंतिम रूप दिया गया है। समझौता होने के बाद ब्रिटिश संसद से भी पास होगा।
व्यापार
ब्रिटेन और भारत का व्यापार कितना बड़ा है?
मौजूदा समय में ब्रिटेन भारत का छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसने अब तक 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। ब्रिटेन में भारत की 1,000 बड़ी कंपनियां हैं, जिसमें 1 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और इनका कुल निवेश 167 अरब रुपये के करीब है। बता दें कि 2024-25 में ब्रिटेन में भारत का निर्यात 12.6 प्रतिशत 1.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि आयात 2.3 प्रतिशत बढ़कर 71,810 करोड़ रुपये हो गया है।
दौरा
चौथी बार ब्रिटेन पहुंचे हैं मोदी
मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 4 बार ब्रिटेन दौरा कर चुके हैं। सबसे पहले वे 2015 में ब्रिटेन आए थे। इसके बाद 2018 और 2021 में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मेलन के लिए यहां पहुंचे थे। मोदी और स्टार्मर की मुलाकात भी 2 बार हो चुकी है। वे पहली बार रियो डी जेनेरियो में G-20 शिखर सम्मेलन और जून में कनाडा के कनानस्कीस में G-7 शिखर सम्मेलन में मिले थे। यहां से मोदी मालदीव जाएंगे।