LOADING...
जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर दे रहीं थीं ऑडिशन, निर्देशक बोला- अपने कपड़े उतारो 
जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर हो चुकीं कास्टिंग काउच का शिकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@its_jamielever)

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर दे रहीं थीं ऑडिशन, निर्देशक बोला- अपने कपड़े उतारो 

Jul 24, 2025
03:51 pm

क्या है खबर?

एक ओर जहां जॉनी लीवर अपनी कॉमेडी के लिए चर्चा में रहते हैं, वहीं उनकी बेटी जेमी लीवर के मिमिक्री वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। जेमी अपने पिता की तरह कॉमेडी करने में माहिर हैं और दुनियाभर में शो करती हैं। जेमी ने हाल ही में बताया कि स्टार किड होने के बावजूद वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। ये घटना उनके साथ तब हुई थीं, जब वह ऑडिशन दे रही थीं।

खुलासा

...जब जेमी को दिया इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का झांसा

जूम से बातचीत में जेमी बोलीं, "मुझे एक शख्स ने खुद को अंतरराष्ट्रीय फिल्म का निर्देशक बताया। मैं बड़ी खुश हुई कि इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, लेकिन ऑडिशन के नाम पर मुझसे कपड़े उतारने को कहा गया। वो बोला कि ऑडिशन जूम पर होगा तो उनकी तरफ से मेरे पास जूम लिंक आया। मैंने लिंक पर क्लिक किया तो देखा कि दूसरी ओर कोई नहीं था। जो शख्स खुद को डायरेक्टर बता रहा था, उसने अपना वीडियो बंद कर रखा था।"

मांग

कुछ भी करो, बस तुम्हें 50 साल के आदमी को खुश करना है- जेमी

जेमी बोलीं, "उसने मुझसे कहा कि तुमको एक 50 साल के आदमी को रिझाना है। मानों वो मैं हूं। इसके लिए तुम अपने कपड़े उतार सकती हो या कुछ भी कह सकती हो। जो चाहो, वो करो। बस मुझे खुश करना है। उन लोगों ने कहा कि मैं इस रोल के लिए बिल्कुल फिट हूं, पर वो कुछ चीजें टेस्ट करना चाहते हैं। इसमें वह कॉमेडी नहीं करेंगी।" जेमी ने उनसे कहा कि वह स्क्रिप्ट के मुताबिक ही काम करेंगी।

कबकब

"मैं जाॅनी लीवर की बेटी हूं, जानने के बावजूद मुझे फंसाया"

जेमी ने कहा, "वो लोग मुझसे बोले कि स्क्रिप्ट नहीं है। कपड़े उतारो या जो करना चाहो हो, वो करो। कपड़े उतारने की बात सुनते ही मैं घबरा गई। मैंने कहा कि मैं ये करने में सहज नहीं हूं। ये फिल्म नहीं करूंगी। इसके बाद मैंने कॉल काट दी। मेरे पिता इतने समय से इंडस्ट्री में हैं। जो मुझे फंसा रहे थे, वो जानते थे कि मैं जॉनी लीवर की बेटी हूं, बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत दिखाई, जो डरावना है।"

समझ

फोन काटने के बाद जैमी को हुआ था ये अहसास 

जेमी ने बताया, "तब मैं नई थी। होता है ना ऐसा, जब कोई नया होता है और उसे काम चाहिए होता है। कइयों के मैसेज आते हैं। मुझे तो बाद में अहसास हुआ कि ये कास्टिंग काउच की घटना थी।" बता दें कि अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रही हैं। कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के अलावा वह वेब सीरीज 'मेरा पॉप कौन' में दिख चुकी हैं।