
कीर स्टार्मर ने भारत-ब्रिटेन FTA समझौते की सराहना की, कहा- नौकरियां पैदा होंगी
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने जा रहे मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर काफी प्रशंसा की। उन्होंने इसे नौकरियों और विकास के लिए बड़ी जीत बताया है। गुरुवार को मोदी के साथ बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय वार्ता से पहले स्टार्मर ने चेकर्स (आधिकारिक निवास) में कहा कि भारतीय कंपनियां ब्रिटेन में अपने परिचालन को बढ़ा रही हैं, जिससे 65,100 करोड़ रुपये के नए निवेश और निर्यात विकास को मंजूरी मिल गई है।
बयान
FTA को लेकर क्या बोले स्टार्मर?
स्टार्मर ने कहा, "भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए बड़ी जीत है। इससे ब्रिटेन में हजारों नौकरियां पैदा होंगी, व्यवसायों के नए अवसर खुलेंगे और देश के कोने-कोने में विकास को गति मिलेगी। इससे हमारी परिवर्तन योजना भी साकार होगी।" उन्होंने कहा, "हम मेहनती ब्रिटिश लोगों की जेब में अधिक पैसा डाल रहे हैं और परिवारों को जीवन-यापन की लागत में मदद कर रहे हैं। हम अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, जीवन स्तर उठाने के लिए दृढ़ हैं।"
संभावना
FTA को लेकर ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य विभाग ने क्या कहा?
ब्रिटेन के व्यापार और वाणिज्य विभाग (DBT) ने FTA को लेकर कहा कि समझौता लागू होने के बाद, ब्रिटिश उत्पादों पर भारत का औसत टैरिफ 15 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत हो जाएगा। इससे आने वाले दिनों में ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में शीतल पेय, सौंदर्य प्रसाधन, कार और चिकित्सा उपकरण बेचना आसान होगा। व्हिस्की पर टैरिफ 150 प्रतिशत से घटाकर 75 प्रतिशत किया गया है, जो आगे 40 प्रतिशत तक किया जाएगा।
समझौता
क्या है FTA?
भारत और ब्रिटेन के बीच पिछले 3 सालों से मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत चल रही थी, जो इस बार 6 मई को पूरी हुई है और इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी अपनी 2 दिवसीय ब्रिटेन यात्रा में इसी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते से ब्रिटेन को होने वाले 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर शुल्क समाप्त होने और 90 प्रतिशत ब्रिटिश उत्पादों पर शुल्क कम होने की उम्मीद है।