
बॉलीवुड और साउथ अगले 5 महीनों में ला रहा ये 5 बड़ी फिल्में, लिख लें तारीख
क्या है खबर?
सिनेमाघरों में आजकल अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' धूम मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही इस फिल्म ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब वाहवाही लूटी है। साल 2025 के फर्स्ट हाफ में आईं कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कुछ मुंह के बल गिरीं। साल का सेकेंड हाफ बाकी है और कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने की कतार में हैं। आइए जानें कौन-कौन सी हैं वो बहुप्रतीक्षित फिल्में।
#1
'सन ऑफ सरदार 2'
इस सूची में पहला नाम है 'सन ऑफ सरदार 2' का, जिसमें अजय देवगन उर्फ जस्सी रंधावा और उनकी टोली एक बार फिर दर्शकाें को कॉमेडी का जबरदस्त डोज देने के लिए तैयार है। फिल्म में इस बार मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, साहिल मेहता, संजय दत्त और रवि किशन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा। 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हो रही है।
#2 और #3
'वॉर 2' और 'कुली'
एक ओर जहां 14 अगस्त को ऋतिक रोशन फिल्म 'वॉर 2' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर होंगे, वहीं इसी दिन रजनीकांत अपनी पैन इंडिया फिल्म 'कुली' लेकर आ रहे हैं। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह नजर आ रहा है। 'वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उधर 'कुली' में रजनीकांत देवा बनकर सोने की तस्करी कर बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धुआं करने वाले हैं।
#4
'कांतारा: चैप्टर 1'
अभिनेता, निर्माता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी अपनी साल 2022 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की प्रीक्वल कंतारा:चैप्टर 1 लेकर आ रहे हैं। साउथ की यह फिल्म 2 अक्टूबर्र को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के प्रीक्वल में ऋषभ पहले से भी ज्यादा खतरनाक अवतार में नजर आएंगे। 'कांतारा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुके ऋषभ की इस फिल्म को लेकर हिंदी भाषी दर्शक भी बड़े बेसब्र हैं।
#5
'धुरंधर'
रणवीर सिंह बतौर लीड एक्टर पिछले 2 साल से गायब हैं। पिछले साल 'सिंघम अगेन' आई थी, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। खैर, अब 2 साल बाद रणवीर धमाकेदार अवतार में छा जाने के लिए तैयार हैं। उनकी बड़ी फिल्म 'धुरंधर' बड़े पर्दे पर आने वाली हैं। 4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी 'उरी' का निर्देशन कर चुके आदित्य धर ने ही 'धुरंधर' के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी।