न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम का एक और खिलाड़ी मिला कोरोना पॉजिटिव
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
हाल ही में दौरे पर गई टीम के छह क्रिकेटर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपना बयान जारी करते हुए बताया कि दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम के सातवें खिलाड़ी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बयान
रुटीन टेस्ट के दौरान एक और खिलाड़ी मिला कोरोना पॉजिटिव- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी किए बयान में कहा, "आज किए गए रूटीन टेस्ट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तीसरे दिन किए गए टीम के स्वैब टेस्टिंग में पहले पॉजिटिव पाए गए छह लोगों के अलावा अन्य सभी लोग निगेटिव मिले हैं।"
मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तानी टीम प्लान के मुताबिक छठे दिन के कोरोना टेस्ट से भी गुजरेगी।
क्या आप जानते हैं?
बीते गुरुवार कोरोना पॉजिटिव मिले थे छह खिलाड़ी
पाकिस्तानी टीम के छह खिलाड़ी बीते गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सभी खिलाड़ियों को अलग जगह पर आइसोलेट कर दिया गया था और टीम के अभ्यास करने की छूट समाप्त कर दी गई थी।
कोरोना प्रोटोकॉल
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल
न्यूजीलैंड के डॉयरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ एश्ले ब्लूमफील्ड ने बीते शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहे हैं।
सभी खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना था और पहले तीन दिन उनके आपस में मिलने पर भी रोक थी।
हालांकि, ब्लूमफील्ड ने बताया कि खिलाड़ी अपने कमरों में रहने की बजाय एक-दूसरे से मिल रहे थे और साथ खाना खा रहे थे।
टीम को अंतिम चेतावनी दे दी गई थी।
चेतावनी
एक और गलती पर घर भेज दिए जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के CEO वसीम खान को न्यूजीलैंड सरकार ने अंतिम चेतावनी दे दी है कि एक और गलती करने पर टीम को वापस भेज दिया जाएगा।
खान ने वाइस नोट में टीम से कहा, "लड़कों, मैंने न्यूजीलैंड सरकार से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि प्रोटोकॉल को तीन या चार बार तोड़ा गया है। उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया है कि यदि हम एक और गलती करते हैं तो वे हमें वापस घर भेज देंगे।"
जानकारी
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 18 दिसंबर (ईडन पार्क), दूसरा टी-20: 20 दिसंबर (सेडन पार्क), तीसरा टी-20: 22 दिसंबर (नेपिएर), पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर (बे ओवल), दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (हेग्ले ओवल)।