बिग बैश लीग शुरु होने से पहले कोरोना पॉजिटिव मिले नेपाल के लेग-स्पिनर संदीप लामिछाने
नेपाल के इंटरनेशनल क्रिकेटर संदीप लामिछाने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर खुद इस बात की जानकारी दी है। लेग स्पिनर लामिछाने फ्रेंचाइजी क्रिकेट का स्थापित चेहरा हैं और वह कई देशों में टी-20 लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में उन्हें इस सीजन होबर्ट हरिकेंस के लिए खेलना है और 10 दिसंबर से लीग की शुरुआत होने वाली है।
सब अच्छा रहा तो दोबारा मैदान पर लौटूंगा- संदीप
20 साल के संदीप ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, 'यह मेरी ड्यूटी है कि मैं आप लोगों को जानकारी दूं कि मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार से ही मेरे शरीर में कुछ दर्द था, लेकिन अब मेरा स्वास्थ्य थोड़ा ठीक हो रहा है। यदि सब अच्छा रहा तो मैं दोबारा मैदान पर लौटूंगा। मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखिएगा।'
संदीप द्वारा किया गया ट्वीट
IPL कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले पहले और इकलौते नेपाली क्रिकेटर हैं संदीप
संदीप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले नेपाल के पहले और इकलौते क्रिकेटर हैं। 2018 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने साइन किया था और तब से वह इसी टीम के साथ हैं। इस साल UAE में हुए IPL में संदीप को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। कुल मिलाकर उन्होंने नौ IPL मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी 8.34 की रही है।
दुनियाभर में क्रिकेट खेलते रहे हैं लामिछाने
संदीप IPL और BBL के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) और ग्लोबल टी-20 कनाडा में खेल चुके हैं। नेपाल के लिए उन्होंने 21 टी-20 में 34 और 10 वनडे में 23 विकेट लिए हैं। लामिछाने ने बेहद कम समय में 88 टी-20 का अनुभव हासिल कर लिया है जिसमें उन्होंने 117 विकेट भी चटका लिए हैं। 4/10 उनका बेस्ट टी-20 प्रदर्शन है।
ऐसा रहा है संदीप का BBL करियर
अब तक संदीप ने मेलबर्न स्टार्स के लिए BBL का दो सीजन खेला है जिसमें उन्होंने 20 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। BBL में उनकी इकॉनमी 7.27 की रही है।