मुंबई: डॉक्टर पर ICU वार्ड में कोरोना संक्रमित के यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज
क्या है खबर?
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके तेजी से प्रसार होने के कारण लोगों में भय बना हुआ है और वह संक्रमित तो दूर उसके लक्षण वाले लोगों के पास भी जाने से कतरा रहे हैं।
इसी बीच मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल के ICU वार्ड में एक डॉक्टर पर 44 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
मामले के मरीज की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना
डॉक्टर ने उपचार के दौरान किया यौन उत्पीड़न
अग्रीपाड़ा थानाप्रभारी ने बताया कि मरीज के 29 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उसे वॉकहार्ट हॉस्पिटल की दसवीं मंजिल पर स्थित ICU वार्ड में भर्ती कराया गया था।
संक्रमित मरीज ने आरोप लगाया कि गत एक मई की सुबह करीब 09:30 बजे डॉक्टर वार्ड में आया उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।
विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। इस पर उसने अलार्म बजा दिया और अन्य लोगों ने आकर उसे बचाया।
जानकारी
डॉक्टर के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला
थानाप्रभारी ने बताया कि मरीज की आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), 269 (जीवन को खतरे में डालने वाली बीमारियों के संक्रमण फैलने की संभावना) और धारा 270 के तहत मामला दर्ज किया है।
कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर को नौकरी से निकाला
मरीज की शिकायत के आधार पर हॉस्पिटल प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया।
थानाप्रभारी ने बताया कि 34 वर्षीय आरोपी डॉक्टर ने गत 27 अप्रैल को नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया था। इसमें उसका चयन हो गया था और उसने 30 अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन की थी। एक दिन बाद ही उसने घटना को अंजाम दे दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा।
डर
संक्रमण के डर से पुलिस ने नहीं किया आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार
मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के बाद भी पुलिस ने संक्रमण के डर से फिलहार आरोपी को न तो गिरफ्तार किया है और ना ही उससे पूछताछ की गई है।
थानाप्रभारी ने बताया कि डॉक्टर ने संक्रमित मरीज को स्पर्श किया था। ऐहतियात के तौर पर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उसे ठाणे क्षेत्र के एक अपार्टमेंट ब्लॉक में क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संक्रमण
भारत और मुंबई में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,533 हो गई है और अब तक 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 2,170 नए संक्रमित सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में 29,453 मरीज सक्रिय हैं, 11,707 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी तरह मुंबई में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,613 पहुंच गई है। इसी तरह अब तक शहर में 343 लोगों की मौत हो चुकी है।