
नूंह हिंसा: आज पलवल में हिंदू संगठनों की महापंचायत, ब्रजमंडल यात्रा पर हो सकता है फैसला
क्या है खबर?
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हिंदू संगठन दोबारा से ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में आज पलवल में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई है।
पहले ये महापंचायत नूंह में होनी थी, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद इसे पलवल के पोंडरी इलाके में किया जा रहा है। सुबह 10 बजे से महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकालने पर फैसला हो सकता है।
अनुमति
शर्तों के साथ प्रशासन ने दी अनुमति
हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने पोंडरी में हो रही महापंचायत की अनुमति कई शर्तों के साथ दी है। महापंचायत में 500 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक लगाई गई है। हालांकि, आयोजन में भीड़ इससे ज्यादा है।
प्रशासन ने कहा है कि दोपहर 2 बजे तक महापंचायत खत्म करनी होगी। साथ ही महापंचायत में किसी भी तरह का भड़काऊ भाषण नहीं देने की हिदायत भी दी गई है।
महापंचायत
महापंचायत में यात्रा को लेकर बनेगी रणनीति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महापंचायत में नलहड़ मंदिर के पास ब्रजमंडल यात्रा की तारीख, यात्रा में लोगों की संख्या और नियम समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
महापंचायत में नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के गांवों के लोगों को भी बुलाया गया है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। कोई भड़काऊ भाषण न दे, इस पर सख्त नजर रखी जा रही है। कल पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च भी किया था।
इंटरनेट
नूंह में 13 अगस्त तक इंटरनेट बंद
नूंह जिले में पहले 11 अगस्त रात 11.59 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसे बढ़ाकर अब 13 अगस्त की रात 11.59 बजे तक कर दिया गया है।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने एक आदेश में कहा, "नूंह उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई है और हालात अभी भी गंभीर और तनावपूर्ण बने हुए हैं।"
गिरफ्तार
अब तक 393 लोग गिरफ्तार
नूंह हिंसा के संबंध में अब तक कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 को हिरासत में लिया गया है। नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 FIR दर्ज की गई हैं।
केवल नूंह से ही 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहां अभी भी आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है। शुक्रवार से स्कूल खुल गए हैं, लेकिन गिने-चुने विद्यार्थी ही आ रहे हैं।
वजह
नूंह में कैसे भड़की थी हिंसा?
विश्व हिंदू परिषद (VHP) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था, जिसमें कथित तौर पर बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर को भी शामिल होना था।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने यात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके चलते नूंह समेत अन्य कई इलाकों में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई, जबकि हरियाणा पुलिस के 2 होम गार्ड जवानों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी।