अग्निपथ योजना के खिलाफ बवाल जारी, बिहार में दो जगह फूंकी गईं ट्रेनें
सेना में अल्पकालिक भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी है। आज तीसरे दिन बिहार में आक्रोशित युवाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने दो ट्रेनों की कई बोगियों को आग के हवाले कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आगजनी से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कई मार्गों पर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना तीनों सेनाओं, थल सेना, वायुसेना और नौसेना, के लिए एक अखिल भारतीय योग्यता-आधारित भर्ती प्रक्रिया है। इसमें युवाओं को सेना के नियमित कैडर में सेवा करने का मौका दिया जाएगा। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को 'अग्निवीर' कहा जाएगा। इसके तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। इसके बाद योग्यता, इच्छा और मेडिकल फिटनेस के आधार पर 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेवा में बरकरार रखा जाएगा।
कहां हुई आगजनी की घटनाएं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के समस्तीपुर के मोहिद्दनगर रेलवे स्टेशन पर उद्रवियों ने जम्मू तवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की और इसकी कुछ बोगियों में आग लगा दी। वहीं लखीसराय में भी पूरी ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि लखीसराय जंक्शन पर ट्रेन में आग लगाई गई है, जिससे 4-5 बोगियों को नुकसान पहुंचा है। यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर अपनी जान बचाई।
लखीसराय में धू-धू कर जलती ट्रेन
उत्तर प्रदेश में भी हंगामा
बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ हंगामा जारी है। यहां के बलिया जिले में शुक्रवार सुबह कुछ उपद्रवी तत्वों ने एक ट्रेन में आग लगा दी और स्टेशन परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा हाथ में डंडे लिए दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। यहां भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज करना पड़ा।
प्रदर्शनों के बीच सरकार ने बदला नियम
अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सरकार ने सेना में भर्ती की उम्र सीमा में दो साल का इजाफा किया है। सरकार ने कहा कि पिछले दो सालों से सेना की भर्ती नहीं हुई है। इसलिए इस वर्ष भर्ती की अधिकतम उम्र में दो साल का इजाफा किया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस वर्ष 23 साल तक की उम्र के युवाओं के पास सेना में भर्ती होने का मौका होगा।
राहुल और प्रियंका ने सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि अग्निपथ को नौजवानों ने नकार दिया।। प्रधानमंत्री यह नहीं समझते कि देश की जनता क्या चाहती है क्योंकि उन्हें अपने 'मित्रों' की आवाज के अलावा कुछ नहीं सुनाई देता। वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा कि 24 घंटे से भी कम समय में भाजपा सरकार को भर्ती का नियम बदलना पड़ा है। इसका मतलब है कि यह योजना जल्दबाजी में थोपी जा रही है।