LOADING...
तेहरान से 110 भारतीय छात्रों को बाहर निकाला, आर्मेनिया के रास्ते आएंगे दिल्ली
आर्मेनिया सीमा के जरिए तेहरान से बाहर निकाले गए 110 भारतीय छात्र (फाइल तस्वीर: एक्स/@Armanali225)

तेहरान से 110 भारतीय छात्रों को बाहर निकाला, आर्मेनिया के रास्ते आएंगे दिल्ली

लेखन गजेंद्र
Jun 17, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान में चल रहे युद्ध के बीच तेहरान से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार का पहला प्रयास सफल रहा। अभी तक 110 भारतीय छात्रों को आर्मेनिया सीमा के जरिए ईरान से बाहर निकाला गया है। इन्हें बुधवार को विमान के जरिए दिल्ली लाया जाएगा। सभी छात्र उर्मिया मेडिकल विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, जिसमें अधिकतर जम्मू-कश्मीर के हैं। ईरान-इजरायल में जारी तनाव के बीच यह भारत की पहली बड़ी निकासी है।

निकासी

भारत ने क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, "सुरक्षा कारणों से भारतीय दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के तहत तेहरान में भारतीय छात्रों को शहर से बाहर ले जाया गया है। कुछ भारतीयों को आर्मेनिया की सीमा के माध्यम से ईरान छोड़ने में मदद की गई है। दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से समुदाय के साथ लगातार संपर्क में है। अस्थिर स्थिति को देखते हुए आगे भी परामर्श जारी किए जा सकते हैं।"

युद्ध

अपने संसाधनों से बाहर निकलने की सलाह

इससे पहले ईरान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO) को सलाह दी थी। दूतावास ने पोस्ट में कहा था, 'सभी भारतीय नागरिकों और PIO को, जो अपने स्वयं के संसाधनों का उपयोग करके तेहरान से बाहर जा सकते हैं, शहर के बाहर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह दी जाती है।' बता दें कि तेहरान में बमबारी जारी है।

ट्विटर पोस्ट

इजरायल के लिए विदेश मंत्रालय ने सहायता नंबर जारी किया