
ईरान गए 3 भारतीय युवक लापता हुए, बंधक बनाए जाने का शक; दूतावास जांच में जुटा
क्या है खबर?
ईरान में 3 भारतीय युवक लापता हो गए हैं। तीनों युवक पंजाब के रहने वाले हैं और 11 मई को तेहरान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से ही लापता बताए जा रहे हैं।
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भी तीनों के गायब होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि वो युवकों को खोजने के लिए प्रयास कर रहा है। दूतावास ने कहा कि उसने इस मामले को ईरान के अधिकारियों के समक्ष भी उठाया है।
बयान
दूतावास ने कहा- ईरान के समक्ष गंभीरता से उठाया मुद्दा
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "हमें भारतीय नागरिकों के परिवार वालों से सूचना मिली है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद से लापता हैं। हमने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष गंभीरता से उठाया है और अनुरोध किया है कि इन नागरिकों का जल्द से जल्द पता लगाया जाए। साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। हम लगातार पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं।"
बंधक
युवकों को बंधक बनाए जाने की खबरें
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन युवकों को एक स्थानीय एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का लालच देकर ईरान में बंधक बनवा दिया है।
एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया में नौकरी के नाम पर युवकों से भारी रकम वसूली और उन्हें ईरान भेज दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, युवकों को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया गया है और परिजनों से कथित तौर पर करोड़ों रुपये की फिरौती भी मांगी है।