
पोर्शे मैकन का स्पेशल एडिशन लॉन्च, सीमित संख्या में होगा उपलब्ध
क्या है खबर?
पोर्शे ने भारत में मैकन का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह मॉडल सीमित संख्या में उपलब्ध होगा। मैकन विद डिजाइन पैकेज नाम से आने वाले इस एडिशन में कई एक्सेसरीज हैं, जो इसे स्टैंडर्ड SUV से अलग बनाती हैं। मैकन के पहले 30 खरीदार इस डिजाइन पैकेज का लाभ मुफ्त में उठा सकेंगे। इसके बाद नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए पैकेज लेने के लिए अतिरिक्त राशि का भुगतान करना होगा।
एक्सेसरीज
डिजाइन पैकेज में शामिल हैं ये एक्सेसरीज
मैकन के डिजाइन पैकेज में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज शामिल हैं। एक्सटीरियर में LED पडल लैंप, नया स्पोर्टी एग्जॉस्ट पाइप, अलॉय व्हील्स के लिए कलर हब कैप और टिंटेड LED टेल लाइट्स शामिल हैं। साथ ही स्पोर्ट्स डिजाइन पैकेज में बॉडी कलर में फिनिश किए गए फ्रंट और रियर एप्रन और साइड स्कर्ट और ब्लैक-आउट ORVMs शामिल हैं। केबिन में एक ब्लैक गियर नॉब और कार्बन इंटीरियर पैकेज शामिल है, जो डैशबोर्ड और दरवाजों में कार्बन फिनिश जोड़ता है।
कीमत
स्पेशल एडिशन की कितनी है कीमत?
पोर्शे मैकन के स्पेशल एडिशन में कोई मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड मैकन वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 265bhp की पावर और 400Nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह 0-100 किमी/घंटा की गति 6.4 सेकेंड में पहुंच जाती है, जो स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ घटकर 6.2 सेकेंड रह जाता है। स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 96.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। डिजाइन पैकेज 7.5 लाख रुपये ज्यादा कीमत पर उपलब्ध होगा।