Page Loader
भारत के साथ सभी विवाद सुलझाना चाहते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, कही ये बात
ईरान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (तस्वीर: एक्सय@CMShehbaz)

भारत के साथ सभी विवाद सुलझाना चाहते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, कही ये बात

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
10:15 am

क्या है खबर?

ईरान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तेहरान में कहा कि वह भारत के साथ कश्मीर और आतंकवाद समेत सभी विवादों को सुलझाना चाहते हैं। शरीफ ने ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "हम कश्मीर मुद्दे और जल मुद्दे सहित सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं और व्यापार तथा आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर भी अपने पड़ोसी के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।"

बयान

भारत युद्ध का रास्ता अपनाता है तो पाकिस्तान जवाब देगा- शरीफ

शरीफ ने आगे कहा, "लेकिन अगर वे (भारत) आक्रामक बने रहना चाहते हैं, तो हम अपने क्षेत्र की रक्षा करेंगे, जैसा कि हमने कुछ दिन पहले किया था, लेकिन अगर वे शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो हम दिखा देंगे कि हम वास्तव में गंभीरता से और ईमानदारी से शांति चाहते हैं।" बता दें कि शहबाज शरीफ का यह बयान भारत-पाकिस्तान तनाव थमने के काफी दिन बाद सामने आया है।

बातचीत

सिर्फ आतंकवाद और PoK पर बात करना चाहता है भारत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ भले ही भारत के साथ कश्मीर और आतंकवाद समेत सिंधु जल समझौता और अन्य मुद्दों पर बातचीत करना चाहते हों, लेकिन भारत ने इससे साफ इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा था कि अब पाकिस्तान के साथ सिर्फ आतंकवाद पर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही बात होगी। दोनों देशों के बीच 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा था।