LOADING...
व्हाट्सऐप से बिना ऐप वालों को भी भेज सकेंगे मैसेज, नए फीचर पर चल रहा काम 
व्हाट्सऐप एक नए गेस्ट चैट फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप से बिना ऐप वालों को भी भेज सकेंगे मैसेज, नए फीचर पर चल रहा काम 

Aug 05, 2025
05:54 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स उन लोगों को भी मैसेज कर सकेंगे, जो ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को गेस्ट चैट नाम दिया है। यह उन यूजर्स के लिए मददगार होगा, जो व्हाट्सऐप नेटवर्क के बाहर दूसरों से संवाद करना चाहते हैं। यह फीचर अभी विकास के चरण में है और जल्द ही बीटा के लिए जारी करने के बाद व्यापक रोलआउट किए जाने की संभावना है।

उपयोग 

कैसे काम करेगा यह फीचर?

WABetaInfo के अनुसार, गेस्ट चैट फीचर का इस्तेमाल काफी आसान होगा। व्हाट्सऐप यूजर्स बिना ऐप वाले व्यक्ति से चैट करने के लिए एक लिंक भेजकर इनवाइट कर सकेंगे। उस व्यक्ति को ऐप इंस्टॉल करने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें बस अपने ब्राउजर में लिंक खोलना होगा और चैट शुरू करनी होगी। यह सेटअप व्हाट्सऐप वेब की तरह एक वेब-आधारित इंटरफेस के जरिए काम करेगा, जिससे यह प्रक्रिया तेज और आसान हो जाएगी।

प्रतिबंध 

फीचर के इस्तेमाल में होंगी ये सीमाएं

यह सुविधा व्हाट्सऐप के माध्यम से संवाद करने के और भी तरीके खोलेगी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें कुछ प्रतिबंध भी होंगे। गेस्ट चैट मीडिया शेयरिंग का सपोर्ट नहीं करेगा। इसलिए कोई फोटो, वीडियो, GIF या वॉयस नोट्स नहीं भेजा जा सकेगा। वॉयस और वीडियो कॉल होने की भी संभावना नहीं है और चैट केवल 2 व्यक्तियों के बीच होगी, लेकिन ग्रुप चैट की अनुमति नहीं होगी। ये प्रतिबंध गेस्ट के लिए चीजों को आसान बनाए में मदद करेंगे।