
यात्रा पर जाने से पहले क्यों जरूरी है ट्रैवल इंश्योरेंस? जानिए इसके फायदे
क्या है खबर?
आपको भी देश-विदेश में घूमने का शौक है, लेकिन क्या कभी आपने ट्रैवल इंश्योरेंस लिया है? अगर, आपने इस बारे में कभी नहीं सोचा है तो आप इसके कई फायदों से वंचित हैं। लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस और होम इंश्योरेंस की तरह ही यह भी जोखिम के समय बहुत काम आता है। यह आपकाे बिना की चिंता के बेफिक्र होकर ट्रिप का आनंद लेने की सहुलियत देता है। आइये जानते हैं इस बीमा के क्या-क्या फायदे हैं।
खर्चे
आपकी जेब पर नहीं आएगा बीमारी का खर्चा
इलाज का खर्चा: किसी अनजान जगह पर मेडिकल इमरजेंसी आपकी यात्रा को खराब करने के साथ आपकी जेब पर भी भारी बोझ डालती है। ट्रैवल इंश्योरेंस बीमार पड़ने पर होने वाले मेडिकल खर्चों को कवर करता है। यह पॉलिसी दुर्घटनाओं को भी कवर करती है। सामान का कवरेज: इस दौरान किसी सामान का खोना आपकी यात्रा की योजना बिगाड़ देता है। इस इंश्योरेंस में चेक-इन किए सामान का कवर मिलता है और आप इस मामले में क्लेम कर सकते हैं।
भरपाई
बीमा करता है इन नुकसानों की भरपाई
ट्रिप में बदलाव: अगर किसी कारण से यात्रा में हुए बदलाव के कारण फ्लाइट या होटल बुकिंग कैंसिल होने पर हुए नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करती है। उड़ान में देरी: किसी कारण से आपकी उड़ान पॉलिसी में दिए न्यूनतम घंटों से ज्यादा देरी से चलती है तो आपको इस कारण हुए खाने-पीने जैसे विभिन्न खर्चो के लिए कवर मिलता है। पासपोर्ट खोना: इसके अलावा यह पासपोर्ट खोने पर डुप्लीकेट बनवाने में होने वाले खर्चे की भी भरपाई करता है।