Page Loader
अमेरिका के कोलोराडो में इजरायल समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंककर जलाने की कोशिश, 6 लोग झुलसे 
अमेरिका के कोलोराडो में इजरायल समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंका (तस्वीर: एक्स/@EndWokeness)

अमेरिका के कोलोराडो में इजरायल समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंककर जलाने की कोशिश, 6 लोग झुलसे 

लेखन गजेंद्र
Jun 02, 2025
09:03 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कोलोराडो राज्य के बोल्डर शहर में रविवार को इजरायली समर्थकों पर पेट्रोल बम फेंका गया, जिसमें कम से कम 6 लोग घायल हो गए हैं। घटना पर्ल स्ट्रीट मॉल में उस समय हुई, जब यहूदी प्रदर्शनकारी इजरायली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एक 45 वर्षीय हमलावर मोहम्मद सबरी सोलिमन ने उन पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंका और एक अस्थायी फ्लेमथ्रोवर से उनको जलाने की कोशिश की।

हमला

हमलावर ने लगाए 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे

संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के विशेष एजेंट माइक मिचलेक ने बताया कि सोलिमन ने हमले के बाद "फिलिस्तीन को आजाद करो" नारे लगाए थे। बोल्डर पुलिस प्रमुख स्टीफन रेडफर्न ने बताया कि सभी छह पीड़ितों की उम्र 67 से 88 के बीच है, उनको जलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जांच

लक्षित आतंकवादी हमला बताया गया

FBI के निदेशक काश पटेल और FBI उपनिदेशक डैन बोंगिनो ने इस घटना को आतंकवादी हमला बताया है और उसी के अनुसार जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले महीने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक यहूदी संग्रहालय से बाहर निकलते समय इजरायली दूतावास के 2 कर्मचारियों सारा और योरोन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इजरायल के तेल अवीवी में अमेरिकी दूतावास पर भी पेट्रोल बम से हमला हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

हमले का वीडियो